पंजाब के स्कूल, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने नए बजट की सराहना करते हुए इसे शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने वाला ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए 17,975 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो कुल बजट का 12% है।
इस बजट में मिशन समर्थ के तहत स्कूल शिक्षा को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है। अब तक 19,000 स्कूलों के 14 लाख विद्यार्थी इस मिशन से लाभान्वित हो चुके हैं, जिससे सीखने के परिणामों में 15-25% तक सुधार हुआ है।
बजट में समग्र शिक्षा अभियान के लिए 1,240 करोड़ रुपये, पीएम पोषण योजना के लिए 466 करोड़ रुपये, मुफ्त किताबों के लिए 75 करोड़ रुपये और वर्दियों के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, 425 प्राथमिक विद्यालयों को ‘स्कूल्स ऑफ हैप्पीनेस’ में बदला जा रहा है और 4,098 स्कूलों में सौर ऊर्जा की व्यवस्था की जा रही है।
उच्च शिक्षा के लिए रूसा योजना के तहत 199 करोड़ रुपये और बुनियादी ढांचे के विकास हेतु 160 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं, तकनीकी शिक्षा के लिए 579 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें 33 करोड़ रुपये नई आईटीआई के लिए रखे गए हैं।
स. बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा।