पंजाब के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने 2025-26 के बजट को ‘परिवर्तनशील’ करार देते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस बजट में मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना का विस्तार कर हर नागरिक को कवर करने और बीमा राशि को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए बजट में 10% वृद्धि करते हुए 5,598 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि ‘फरिश्ते योजना’ के तहत इमरजेंसी सुविधाओं को सुधारने, आम आदमी क्लीनिकों का विस्तार करने और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में सहायक होगी। मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान के बजट में भी 27% की वृद्धि कर इसे 1,336 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
सरकार के इस फैसले से अब राज्य के सभी 65 लाख परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आएंगे। केंद्र की आयुष्मान भारत योजना से जुड़े परिवारों को भी 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा। इससे उन्हें कुल 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्राप्त होगा।
इसके अलावा, एसबीएस नगर के बरनाला कलां में 50 एमबीबीएस सीटों वाला नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना भी बनाई गई है। ‘सीएम दी योगशाला’ पहल को 2 लाख लोगों तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे योग और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा।