सिटी दर्पण
चंडीगढ़, 20 दिसंबर:
हरियाणा के पांच बार के सीएम रहे ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में परेशानी थी. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. वह 89 साल के थे. अब शनिवार दोपहर बाद सिरसा में उनके पैतृक चौटाला में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उधर, हरियाणा सरकार ने INLD सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद राज्य के सभी स्कूलों में शनिलार को अवकाश घोषित कर दिया है. इसके अलावा, प्रदेश में तीन दिन के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है.
सूबे के हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि गांव राखीगढ़ी में चल रहे राज्य स्तरीय राखीगढ़ी महोत्सव को तीन दिवसीय राजकीय शोक के चलते रद्द कर दिया गया है. इसका आयोजन अब अगले 2 दिन यानी 21 व 22 दिसंबर को नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले राखीगढ़ी महोत्सव 3 दिन के लिए प्रस्तावित था. पूर्व सीएम के निधन पर यह फैसला लिया गया है. उधर, शनिवार को ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार में CM नायब सैनी के अलावा, उपराष्ट्रपति ओपी धनखड़ सहित अन्य नेता शामिल होंगे. शनिवार सुबह उनके फार्म हाउस में उनका पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा.
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला सबसे अधिक पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. 7 बार विधायक बने और पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुने गए. इसके अलावा, वह राज्यसभा के सदस्य और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे. 12 अप्रैल 1998 को उन्होंने अपने पिता चौ. देवीलाल के मार्गदर्शन में इनेलो का गठन किया था. ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को गांव चौटाला में हुआ था. चौटाला और संगरिया में प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह खेती बाड़ी करने लगे थे. हरियाणा गठन के बाद चौ. ओमप्रकाश चौटाला 1970 में पहली बार उपचुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे.
OP Chautala Dies News LIVE: गांव चौटाला में होगा ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर गांव चौटाला में लाया गया.
चौटाला का पार्थिव शरीर तेजा खेड़ा फार्म हाउस में रखा गया. आज 8:00 से 2:00 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा ओमप्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर. गांव चौटाला में ही ओमप्रकाश चौटाला का किया जाएगा अंतिम संस्कार. हरियाणा पंजाब से कई दिग्गज नेताओं के पहुंचने की संभावना. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित तमाम कई नेता पहुंचेंगे.
December 21, 2024, 07:03 (IST)
OP Chautala Death News LIVE: ओमप्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर देर रात पहुंचा तेजा खेड़ा फार्म लाया गया
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर देर रात पहुंचा तेजा खेड़ा फार्म लाया गया है. यहां पर शनिवार दोपहर तक इसे अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. फिर तीन बजे के करीब अंतिम संस्कार किया जाएगा.
December 21, 2024, 06:59 (IST)
OP Chautala Death News LIVE: आज मैंने अपना पिता नहीं खोया... अभय चौटाला का बयान
अभय चौटाला का बयानः आज मैंने अपना पिता नहीं खोया, बल्कि, पूरे हरियाणा ने अपना मसीहा खो दिया. आज हरियाणा में किसानों की सुनने वाले ओमप्रकाश चौटाला चले गए. ओमप्रकाश चौटाला के दिखाई रास्ते पर चलेंगे. उनका पार्थिव शरीर चौटाला गांव लेकर जा रहे है और ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार गांव में ही होगा.
December 21, 2024, 06:34 (IST)
OP Chautala Dies News LIVE: ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक. 20-22 दिसंबर तक 3 दिन का राजकीय शोक और 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की रहेगी छुट्टी. 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नही मनाए जाएंगे. 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार. हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आदेश.
December 21, 2024, 06:29 (IST)
OP Chautala Dies News LIVE: पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर सिरसा सहित हरियाणा में शौक
हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर सिरसा सहित हरियाणा में शौक. आज चौटाला गाँव के तेजाखेड़ा फ़ार्म हॉउस पर होगा अंतिम संस्कार. स्वर्गीय पूर्व सीएम ओपी चौटाला के अंतिम दर्शन का 10 से 2 बजे तक का रखा गया समय. संस्कार में देश के कई बड़े नेता पहुंचेंगे.