सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 20 दिसंबरः
बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान उनकी कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई। बीजेपी का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी अमित शाह के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई है।
1. कांग्रेस ने अमित शाह के बयान पर किया प्रदर्शन
कांग्रेस ने अमित शाह की ओर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक मार्च किया। इसके अलावा सुबह 11 बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर, विपक्षी दलों के सदस्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण बैठक आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।2. मकर द्वार के पास धक्कामुक्की
गृह मंत्री अमित शाह की, बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की।
3. बीजेपी के दो सांसद घायल
मकर द्वार पर हुई हाथापाई और धक्का-मुक्की में बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सांसदों को धक्का दिया। दूसरी ओर कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी सदस्यों ने संसद परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की।
4. पूरे दिन संसद में हुआ हंगामा, बार-बार सदन हुआ स्थगित
राज्यसभा में नेता सदन जे पी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद के प्रवेश द्वार पर महिला भाजपा सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया, जिसके बाद हंगामे के चलते उच्च सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं लोकसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद पूरे दिन सदन नहीं चल पाया।
5. महिला सांसद ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप
नगालैंड की बीजेपी सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके समीप आ गये और उन पर चिल्लाने लगे। कोन्याक ने आसन की अनुमति से अपनी बात रखी और यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना को बहुत ही दुखी मन से बयान कर रही हैं। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में व्यवस्था बनाने की कोशिश करते हुए कहा कि वह भाजपा की शिकायत पर गौर कर रहे हैं।
6. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई एफआईआर
संसद भवन परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की मामले में दिल्ली पुलिस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बाजेपी नेता अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने में बीएनएस की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 125 (जान को खतरे में डालना), धारा 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 351 (आपराधिक धमकी) के तहत राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की।
7. कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
संसद भवन परिसर में हुई हाथापाई को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों पर मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसके अलावा कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि बीजेपी के तीन सांसदों ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की। कांग्रेस ने स्पीकर से उचित कार्रवाई की मांग की।
8. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर साधा निशाना
संसद में हुई हाथापाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और वो गिर गए। वहीं राहुल गांधी ने कहा बीजेपी-आरएसएस की सोच हमेशा से आंबेडकर के खिलाफ है। आज संसद भवन में जो कुछ हुआ वो भी मुख्य मुद्दे से हटाने के लिए था। मुख्य मुद्दा मोदी के दोस्त अडानी पर लगे आरोपों से ध्यान हटाना है।
9. बीजेपी बोली- राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने लायक नहीं
बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष के विरोध प्रदर्शन में जानबूझकर पहुंचने और धक्कामुक्की के साथ-साथ ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके जैसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के व्यवहार के कारण ‘हमारे बुजुर्ग, गरीब और शालीन’ सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और गिरने के कारण उनके माथे पर गंभीर चोट लगी है। वहीं मुकेश राजपूत भी घायल हैं।
10. लोकसभा स्पीकर ने संसद के गेट पर प्रदर्शन पर रोक लगाई
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी सांसद को संसद भवन के किसी भी गेट पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति न दी जाए। संसद भवन परिसर में हुई हाथापाई को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने ये फैसला किया है।