सिटी दर्पण
चंडीगढ़, 09 अक्तूबरः
हरियाणा में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पीएम मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की। सैनी ने शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल गठन को लेकर सभी के साथ चर्चा की। भाजपा ने वीरवार को विधायक दल की बैठक भी बुला ली है।
सभी विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक भी चंडीगढ़ आएंगे। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उधर, मुख्य सचिव कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बुधवार को पुलिस अधिकारियों को लेकर बैठक हुई।