सिटी दर्पण
चंडीगढ़, 09 अक्तूबरः
हरियाणा की बाजी बीजेपी जीत गई है। तमाम एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली बीजेपी पहली पार्टी होगी। बीजेपी ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें अपने नाम किया है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं। इसके अलावा तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती है। चुनाव नतीजे को लेकर बीजेपी गदगद तो है ही, इस बीच दो निर्दलीय विधायक ने साथ देकर उनकी खुशियों में चार चांद लगा दिया है।
तीन निर्दलीय विधायकों में से दो भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल गए हैं। निर्दलीय विधायक राजेश जून और देवेंद्र कादयान बीजेपी में शामिल हो गए हैं। हरियाणा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद दोनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए।
कहां से जीते देवेंद्र कादयान?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में देवेंद्र कादियान ने सोनीपत जिले की गन्नौर सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 35,209 वोटों के अंतर से हराया है। देवेंद्र कादयान को 77248 और कुलदीप शर्मा को 42039 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 17605 वोट मिले।
देवेंद्र कादयान
बहादुरगढ़ से जीते राजेश जून
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से राजेश जून ने चुनाव जीता है। उन्होंने बीजेपी के दीनेश कौशिक को हराया है। राजेश जून ने 41,999 वोटों से जीत दर्ज की है। राजेश जून को 73,191 और कौशिक को 31,192 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेंद्र सिंह जून रहे, जिन्हें 28955 वोट मिले। राजेश जून ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से स्तीफा दे दिया था और निर्दलीय चुनाव लड़ा।
राजेश जून