हरियाणा में ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस की सत्ता में वापसी दिखा रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 25 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 55 सीटें, जेजेपी गठबंधन को एक सीट, आईएएलडी गठबंधन को 3 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है. अगर ऐसा होता है राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.
2019 में गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल
साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि भाजपा को 61 सीटें मिलेंगी जबकि कुछ एग्जिट पोल में 75-80 सीटों जीतने का भी अनुमान लगाया गया था, हालांकि नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग आए। भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली. वहीं कांग्रेस 31 सीटें जीतने में सफल रही. जो एग्जिट पोल के भाजपा के स्पष्ट बहुमत के अनुमान से उलट था. सी वोटर ने भी भाजपा के 72 सीटों जीतने की भविष्यवाणी की थी, जो गलत साबित हुई.