चंडीगढ़, 19 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने गुरुग्राम में गैस पाइपलाइन में लगी आग की गंभीर घटना का कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इस पर कार्रवाई करते हुए मंत्री ने ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, जो यह जांच करेगी कि बिजली लाइन के नीचे गैस पाइपलाइन नहीं होनी चाहिए और सुनिश्चित किया जाएगा कि पाइपलाइन पूरी तरह से मानकों के अनुरूप बिछाई गई हो।
गुरुग्राम में गैस पाइपलाइन और बिजली लाइन का संबंध: मंत्री विज ने की जांच की घोषणा
गुरुग्राम में इस घटना को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने बताया कि दो दिन पहले यह घटना घटी, जिसमें बिजली फीडर के नीचे गैस पाइपलाइन डाली गई थी। उन्होंने यह सवाल उठाया कि बिजली फीडर के नीचे गैस पाइपलाइन कैसे डाली गई, जबकि यह पाइपलाइन पूरे शहर में फैली हुई है। उन्होंने यह भी पूछा कि गैस पाइपलाइन पहले डली थी या बिजली फीडर पहले स्थापित किया गया था। दोनों के आसपास होने से कोई बड़ी घटना हो सकती है, इसलिए इस संबंध में पूरी जांच की जाएगी और गुरुग्राम में इस विषय पर सर्वे किया जाएगा।
गर्मी के सीजन में बिजली की पूरी उपलब्धता: मंत्री विज का भरोसा
गर्मी के मौसम में बिजली की उपलब्धता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार बिजली कटौती नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में पूरी तैयारी की जा रही है और हमारे पास पर्याप्त बिजली की आपूर्ति है। बिजली की त्रुटियों को शीघ्र ठीक करने के लिए उन्होंने सभी सब-स्टेशनों पर ट्रांसफार्मर बैंक और वाहन रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, कमजोर तारों और कंडक्टरों को बदलने का भी आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कम लोड वाला ट्रांसफार्मर लगाया गया है तो उसकी क्षमता बढ़ाई जाए।
खेदड और पानीपत में थर्मल यूनिट्स का विस्तार: मंत्री विज का बड़ा ऐलान
मंत्री ने आगे कहा कि खेदड और पानीपत में थर्मल यूनिट स्थापित कर इनकी क्षमता का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा यमुनानगर में 800 मेगावाट का अल्ट्रा क्रिटिकल यूनिट स्थापित करने के शिलान्यास से संबंधित कार्य हाल ही में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली की कोई कमी नहीं है, और सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केवल बिजली में फाल्ट आने पर सुधार में समय लगता है, लेकिन इस पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
सिस्टम में सुधार को लेकर मंत्री विज का कड़ा संदेश
एक अफसर के निलंबन और अफसरशाही पर लगाम लगाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे यह कभी नहीं सहन करेंगे कि चुने हुए प्रतिनिधियों के फोन न उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि मंत्री और विधायक का फोन नहीं उठाया जाता है, तो आम आदमी की समस्याओं को कैसे सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में प्रतिनिधि आम लोगों की आवाज़ बनते हैं, और अगर अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, तो यह पूरे सिस्टम को कमजोर करता है। मंत्री विज ने जोर दिया कि यदि कोई अधिकारी ऐसा करेगा, तो वे उसे बिल्कुल बख्शेंगे नहीं।