चंडीगढ़, 13 मार्च –
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत जालंधर जिले की सब-तहसील गोराया में तैनात वसीका नवीस (डीड राइटर) पवन कुमार को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
शिकायत के बाद विजीलेंस ने की कार्रवाई
विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार, फगवाड़ा निवासी शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पवन कुमार ने तहसील फिल्लौर के अंतर्गत सब-तहसील गोराया में एक रजिस्ट्री दर्ज कराने के बदले रिश्वत मांगी और स्वीकार की।
शिकायत के आधार पर विजीलेंस ब्यूरो ने जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
संलिप्त अधिकारियों की भी होगी जांच
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मामले में संयुक्त सब-रजिस्ट्रार और रजिस्ट्री क्लर्क की भूमिका की भी जांच की जाएगी। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।