चंडीगढ़, 13 मार्च –
पंजाब सरकार ने वित्तीय दक्षता और संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पंजाब रोडवेज और पनबस की बसों के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के साथ एक डीजल आपूर्ति समझौता किया है। यह समझौता परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समझौते पर हस्ताक्षर के बाद पंजाब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि इस करार से पांच वर्षों में सरकारी खजाने को लगभग 90 करोड़ रुपये की बचत होगी।
इस समझौते पर पंजाब सरकार की ओर से राज्य परिवहन निदेशक एवं पनबस के एमडी राजीव कुमार गुप्ता और आईओसी की ओर से कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख आशुतोष गुप्ता ने हस्ताक्षर किए।
समझौते से होगी बड़ी बचत
परिवहन मंत्री ने बताया कि इस समझौते के तहत आईओसी 2,550 रुपये प्रति किलोलीटर की छूट प्रदान करेगा, जो कि 2019 के समझौते से 570 रुपये अधिक है। इससे पंजाब रोडवेज को हर साल लगभग 9 करोड़ रुपये की बचत होगी।
इसके अलावा, पीआरटीसी (पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) भी जल्द ही आईओसी के साथ ऐसा ही समझौता करने जा रही है, जिससे अतिरिक्त 9 करोड़ रुपये सालाना बचत होगी। इस प्रकार, वार्षिक कुल बचत 18 करोड़ रुपये और पांच वर्षों में कुल बचत लगभग 90 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
सरकार का लक्ष्य: कुशल वित्तीय प्रबंधन
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार जनता के धन की बचत करने और बेहतर परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार वित्तीय पारदर्शिता और संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है।"
परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डी.के. तिवारी ने इस समझौते को व्यापक विचार-विमर्श और रणनीतिक योजना का नतीजा बताते हुए कहा कि इससे राज्य को अगले पांच वर्षों में बड़ी आर्थिक बचत होगी।