सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 30 दिसंबरः
नए साल में उत्तर भारत को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को नया पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक 4 जनवरी को उत्तर भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।
अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत में 30 दिसंबर से शीत लहर बढ़ने का भी अनुमान है। 1 से 3 जनवरी तक पहाड़ी क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा और बर्फबारी की उम्मीद है। पश्चिम विक्षोभ की वजह से पंजाब और हरियाणा में बारिश की भी संभावना है।