सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 25 दिसंबरः
पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। इससे मैदानों में भी ठंड में इजाफा हुआ और पंजाब, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में बुधवार को कोहरे की घनी चादर ने आम जीवन की रफ्तार थाम दी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी, जिसके कारण मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि, 'पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई... ऐसे में तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है। उन्होंने आगे बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 20 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से पहुंचीं। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पारा शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़कने से मंगलवार की रात इस सीजन में सबसे सर्द रही। वहीं लेह -12.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा।