सिटी दर्पण
प्रयागराज, 11 नवंबर:
RO-ARO & UPPSC Exam News: प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी है. देर रात डीएम और सीपी की छात्रों से हुई वार्ता बेनतीजा रही. आयोग के सचिव भी प्रदर्शनकारी छात्रों को नार्मलाइजेसन और दो दिन परीक्षा कराए जाने के फार्मूले को समझाने में नाकाम रहे. अभ्यर्थी हर कीमत पर एक ही दिन में आयोग की पीसीएस और आरओ एआरओ परीक्षा कराए जाने की मांग पर अड़े हैं. सोमवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी लगातार जारी है. रात के अंधेरे में अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर ही सड़क पर धरने पर बैठे रहे. हज़ारों की संख्या में मौजूद छात्र ने मोबाइल टॉर्च जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. आयोग का कहना है कि अभ्यर्थियों को गुमराह किया जा रहा है.
500 मीटर के दायरे में बैरिकेटिंग का घेरा
सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. पीएसी और आरएएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है, आयोग के चारों तरफ 500 मीटर के दायरे में बैरिकेटिंग का घेरा भी किया गया है, प्रयागराज के आस पास के जिलों के अलावा लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद से अभ्यर्थी पहुंचे हैं, बिहार, उत्तराखंड, एमपी और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र आंदोलन में शामिल हैं.
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से बातचीत करेंगे डीएम और सीपी
प्रयागराज लोकसेवा आयोग पर अभ्यर्थियों से डीएम और सीपी बातचीत करेंगे.कुछ देर में दोनों अधिकारी लोकसेवा आयोग पहुंचेंगे. पीसीएस 24 की प्री परीक्षा और आरओ एआरओ परीक्षा एक दिन में कराए जाने की मांग को लेकर आयोग के गेट पर अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. आयोग ने दोनों परीक्षाएं दो दिनों में कराए जाने का फैसला लिया है. नियम विरुद्ध बताते हुए प्रतियोगी छात्र सोमवार सुबह से विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. डीएम और सीपी अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास करेंगे.
आरओ-एआरओ परीक्षा का शेड्यूल
आपको बता दें कि आयोग की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ को पदों के लिए 22 और 23 दिसंबर को परीक्षा करवाई जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक होगी. तो वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी.
आयोग का बयान
उधर छात्रों और अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं को लेकर अपना बयान दिया है.परीक्षाओं के बारे आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की शुचिता एवं छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से परीक्षाएं केवल उन केन्द्रों पर कराई जा रही है. जहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है. सरकार एवं आयोग की मंशा छात्र हितों को संरक्षित करना एवं मेरिट के आधार पर चयन सुनिश्चित करना है. आयोग का कहना है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी एवं छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है. देश के अन्य प्रतिष्ठित आयोगों तथा संस्थानों द्वारा भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाता है. आयोग ने परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने की महत्ता के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के आग्रह पर ही दो पालियों में परीक्षा आयोजन का निर्णय लिया.अभ्यर्थियों को परीक्षा देने दूर न जाना पड़े, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.कतिपय अराजक तत्वों, अवैध कोचिंग संस्थानों, नकल माफिया द्वारा प्रतियोगी छात्रों को मिथ्या/भ्रामक जानकारी देकर बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रों को ऐसी सूचनाओं से सावधान रहना चाहिए.