सिटी दर्पण
अमेरिका, 13 नवंबर:
चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के आगामी मंत्रिमंडल को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं. हाल ही में अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए माइक वॉल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के पद पर नियुक्त किया है. इसके अलावा एक खबर यह भी है कि पूर्व सैनिक और टीवी कलाकार पीट हेगसेथ को अपनी नई सरकार में रक्षा सचिव (मंत्री) के पद तैनात कर दिया है. हेगसेथ की तैनाती से हर कोई हैरान है क्योंकि ऐलान से पहले उनका नाम इस पद की रेस में दूर-दूर तक भी नहीं था.
प्रिंसटन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएश:
ट्रंप-वैंस ट्रांजिशन टीम ने एक बयान में कहा,'पीट सख्त, होशियार और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा यकीन रखने वाले हैं. पीट के नेतृत्व में अमेरिका के दुश्मनों को यह चेतावनी मिलेगी कि हमारी सेना फिर से महान होगी और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा.' ट्रंप की आगामी नई सरकार में इस पद भारत समेत कई देशों की नजरें थीं. बयान में कहा गया कि हेगसेथ प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उनके पास हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी ग्रेजुएशन की डिग्री है. वह एक आर्मी कॉम्बैट वेटरन हैं जो ग्वांतानामो बे, इराक और अफगानिस्तान का दौरा कर चुके हैं. युद्ध के मैदान में उनके कामों के लिए उन्हें दो ब्रॉन्ज स्टार के साथ-साथ एक कॉम्बैट इन्फैंट्रीमैन बैज से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा ट्रांजिशन टीम ने यह भी बताया कि हेगसेथ आठ साल तक फॉक्स न्यूज में होस्ट रहे हैं.