राशि शुभ दिनाँकः 6,7,9,15,16,19,24,27,28
राशि प्रतिकूल दिनाँकः 3,4,10,11,18,20,21,29
कला और सिनेमा जगत से जुड़े लोगों के लिये यह महीना बहुत शुभ है। आपको ऐसे ऑफर मिल सकते हैं जो आपके जीवन की दिशा तक मोड़ दें। स्वादिष्ट खानपान और जीवनशैली पर आप धन खर्च करेंगे। फैशन डिजाइनिंग और बैंकिंग से जुड़े करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। आप व्यवसाय और अपने व्यक्तिगत जीवन में उचित सामंजस्य बैठा पाने में सफल रहेंगे। घर की साज-सज्जा और नवीनीकरण को लेकर उत्साहित रहेंगे। विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कम्पनियों से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेंगे। महीने का प्रथम भाग आपके लिये विशेष रूप से शुभ है।
आर्थिक मामलों को लेकर कई बार थोड़ा लापरवाह हो सकते हैं। ठंड के कारण पेट में दर्द और मरोड़ की शिकायत हो सकती है। इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को पढ़ाई में अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। अत्यधिक कार्य के कारण कई बार आपको थकान की अनुभूति भी होगी। जिन जातकों को अनिद्रा की शिकायत रहती है उनको तनाव और देर रात तक जागने की आदत से बचना चाहिये। अचानक लम्बी यात्रायें करनी पड़ेंगी। अधिकारियों को बिल्कुल भी नाराज न करें। चौथे और पाँचवे सप्ताह में आपको सावधानी रखनी चाहिये। व्यापारियों को टैक्स और पेपरवर्क को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है।