पारिवारिक जीवन
यह माह आपके पारिवारिक जीवन के लिए उत्तम रहने वाला है। सभी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे तथा उनकी ओर से आपके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी किया जाएगा। यदि कई दिनों से कही बाहर घूमने नही गए है तो इस माह अपने परिवार के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है। यह माह आपका अपने परिवारवालों के साथ ही ज्यादा व्यतीत होगा। चाचा-चाची आपके घर नही रहते है तो इस माह उनका भी घर आना होगा और सभी मिलकर पुरानी बाते करेंगे। किसी बात को लेकर गहन चर्चा भी होगी। घर के किसी सदस्य के विवाह की बात भी चल सकती है जो सभी का मन आनंदित कर देगी।
व्यापार व नौकरी
यदि आप व्यापारी है तो इस माह आप अपना पैसा कुछ क्षेत्रों में निवेश करेंगे। इसमें आपको अपने परिवार वालो की भी सलाह मिलेगी जो बहुत काम आएगी। हालाँकि इसका तत्काल लाभ तो नही मिलेगा लेकिन भविष्य को देखते हुए यह लाभदायक रहने वाला है। इसलिये निवेश कर दे और परिणाम देखे।नौकरी करने वालो के लिए यह माह सामान्य रहेगा। काम का बोझ तो कम होगा लेकिन आप किसी और क्षेत्र में नौकरी ढूंढने का प्रयास करेंगे। कुछ बातो को लेकर मन आशंकित तो रहेगा लेकिन किसी अपने के द्वारा उस शंका का समाधान भी कर दिया जाएगा।
शिक्षा व करियर
यदि आप कॉलेज के प्रथम वर्ष में है तो इस माह आपको किसी क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त होगा और आप इसके लिए उत्साहित भी दिखाई देंगे। माह के मध्य में दोस्तों का साथ मिलेगा। किसी मित्र के साथ अनबन तो होगी लेकिन वह जल्दी सुलझ भी जाएगी। स्कूल के विद्यार्थी माह के दूसरे सप्ताह में अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। सरकारी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र इस माह अपना कुछ नया करने का प्रयास करेंगे लेकिन विफल रहेंगे। घर के किसी सदस्य का साथ मिलेगा लेकिन वह पर्याप्त नही होगा।
प्रेम जीवन
सबसे पहले उनकी बात जिनको शादी को एक वर्ष का कम समय हुआ है। इस माह आपको अपने पार्टनर से घर में नन्हा मेहमान आने की खुशी मिल सकती है। यदि आपके विवाह की बात चल रही है तो इस माह उसमे अड़चने तो आएगी लेकिन समझदारी से काम लिया गया तो यही अड़चन शुभ लाभ में बदल जाएगी। सिंगल लोगो को निराशा तो हाथ लगेगी लेकिन कुछ अप्रत्याशित घटित होगा। किसी से बातचीत शुरू होगी लेकिन कुछ बातो के कारण वह ज्यादा दिनों तक नही चल पाएगी। प्रेमी की कुछ बातो को लेकर शक होगा लेकिन यह व्यर्थ का होगा। ऐसे में उनसे खुलकर बात करे अन्यथा बात बिगड़ जाएगी।
स्वास्थ्य जीवन
मधुमेह की बीमारी है तो माह के तीसरे सप्ताह में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। शुगर का लेवल बढ़ सकता है। सांस के रोगी भी अपना ध्यान रखे क्योंकि आपके ऊपर मंगल भारी है। पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और डॉक्टर के संपर्क में रहे। माह की शुरूआत में किसी बात को लेकर चिंता सताएगी लेकिन किसी अपने के मार्गदर्शन के द्वारा वह सुलझ भी जाएगी। दूसरे सप्ताह की शुरूआत से ही मन आनंदित रहेगा और आप पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे। मन में नए-नए विचारो का समावेश होगा।