पारिवारिक जीवन
इस माह परिवार में किसी सदस्य की नयी नौकरी लग सकती हैं जिससे घर में खुशी का माहौल रहेगा। घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा तथा सभी का आपके ऊपर विश्वास और बढ़ेगा। आपको परिवार में से किसी सदस्य का साथ भी मिल सकता हैं जो आपके कार्यक्षेत्र में सहयोग देगा। माह के अंत में आप अपने परिवार के साथ कोई छोटी दूरी की यात्रा का प्लान कर सकते हैं जैसे कि किसी धार्मिक जगह होकर आना या फिर अपने पुराने घर या रिश्तेदार के घर होकर आना इत्यादि।
व्यापार व नौकरी
आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं तथा कही से आकस्मिक धन मिलने की संभावना हैं। ऐसे में चौकन्ने रहे तथा किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे। व्यापार की दृष्टि से इस माह आपके लिए आरामदायक रहेगा और फिर भी आप लाभ में ही रहेंगे। यदि आप सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो इस माह यात्रा करने के संयोग हैं तथा आपका एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर भी हो सकता हैं। निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपने काम के प्रति ज्यादा ध्यान लगाएंगे जिसका परिणाम उन्हें माह के अंत में मिल सकेगा।
शिक्षा व करियर
माह की शुरूआत में तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन उसका परिणाम बाद में मिलेगा। माह के अंत तक आपको अपनी परीक्षा या टेस्ट में सफलता मिलेगी तथा घरवालों का आशीर्वाद भी आप पर बना रहेगा। ऐसे में अपने सहपाठियों के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहे अन्यथा आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता हैं। यदि आप कला, संगीत, फैशन इत्यादि की पढ़ाई करते हैं तो यह माह आपके लिए उत्तम रहेगा तथा आपको आॅनलाइन काम करने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए नए क्षेत्रों की तलाश में रहेंगे जिसमे उन्हें घर के किसी सदस्य से उचित परामर्श मिल सकता हैं।
प्रेम जीवन
आपका अपने जीवनसाथी के प्रति उदासी का भाव रह सकता है तथा उनकी कोई भी बात आपको आकर्षित नही करेगी। आपके नीरस स्वभाव के कारण वे भी आपसे निराश होंगे तथा इससे रिश्तों में दूरियां बढ़ जाएगी। यदि आप अपने साथी से दूर हैं तो दोनों के मन में एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना पनपेगी।सिंगल लोगों का इस माह किसी के प्रति आकर्षण हो सकता हैं लेकिन दूसरी ओर से सकारात्मक उत्तर न मिल पाने के कारण आपको निराशा हो सकती हैं। अविवाहित लोगों को इस माह निराशा ही हाथ लगेगी।
स्वास्थ्य जीवन
इस महीने आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रहने वाली हैं जिस कारण सामान्य बीमारियाँ आपको आसानी से जकड़ लेंगी जैसे कि सर्दी, खांसी, फ्लू, जुखाम इत्यादि। ऐसे में हमारी सलाह यही हैं कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और एक आदर्श दिनचर्या का पालन करे। जितना हो सके घर का खाना खाए और वह भी कम तेल और कम मसालों वाला। इसके साथ ही माह के तीसरे सप्ताह में मुख्यतया अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे और बातचीत करते समय संयम से काम ले।