निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश
निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग की जाए, इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए : मुख्यमंत्री
अवैध स्टैण्ड एवं वेण्डिंग जोन तथा अतिक्रमण को सड़कों से हटाया जाये
सड़क चौड़ीकरण, अण्डरग्राउण्ड विद्युत तार, ड्रेनेज सिस्टम सहित पूरे शहर का प्लान बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए
आई0जी0आर0एस0 की नियमित मॉनीटरिंग करने, राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश
महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़भाड़ तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग को बढ़ाया जाये
लखनऊ,09 मार्च:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मेरठ में मेरठ मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के लिए नियमित मॉनीटरिंग की जाए। इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहर में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था हो। सड़कें जाम से मुक्त हां। इसके लिए अवैध स्टैण्ड एवं वेण्डिंग जोन तथा अतिक्रमण को सड़कों से हटाया जाये। अतिक्रमण हटाये जाने से पूर्व वेण्डिंग जोन तथा पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित करें। नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि नगरीय व्यवस्था प्रयागराज की तर्ज पर विकसित की जाए। सड़क चौड़ीकरण, अण्डरग्राउण्ड विद्युत तार, ड्रेनेज सिस्टम सहित पूरे शहर का प्लान बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने खेल विश्वविद्यालय का सत्र इसी वर्ष प्रारम्भ कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के कार्यों को और बेहतर ढंग से किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय और सक्रिय तथा प्रभावी ढंग से कार्य करें। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 की नियमित मॉनीटरिंग करने, राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने विवेचना के स्तर में और सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गौ-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़भाड़ तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग को बढ़ाया जाये। ई-रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन सुनिश्चित किया जाये। नाबालिगों को किसी भी परिस्थिति में ई-रिक्शा न चलाने दिया जाये। किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री श्री सोमेन्द्र तोमर, जलशक्ति राज्य मंत्री श्री दिनेश खटीक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।