डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी कुछ राज्यों में मतगणना जारी है। अलास्का और विस्कॉन्सिन के अनुमानों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 279 इलेक्टोरल वोट मिल सकते हैं, जबकि कमला हैरिस के खाते में 223 वोट होंगे। बता दें कि कुल 538 वोटों में जीत के लिए कम से कम 270 वोटों की जरूरत होती है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कमला हैरिस न्यू हैम्पशायर में जीत हासिल कर सकती हैं।
03:50 PM, 06-NOV-2024
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का औपचारिक एलान
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल) - फोटो : एएनआई
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का औपचारिक एलान हो चुका है। समाचार एजेंसी एपी ने के मुताबिक अधिकांश मतगणना पूरी हो चुकी है और रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को विजेता घोषित किया गया है। स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे तक घोषित परिणाम के अनुसार ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं।
02:50 PM, 06-NOV-2024
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ट्रंप को दी बधाई
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कीर स्टार्मर भी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने कहा कि ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध नए अमेरिकी प्रशासन के तहत भी समृद्ध होंगे।
लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी एक बयान में स्टार्मर ने कहा, 'आपके ऐतिहासिक चुनाव जीत पर राष्ट्रपति-चुनाव ट्रंप को बधाई। मैं आने वाले वर्षों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। सबसे करीबी सहयोगी के रूप में, हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्यम के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। विकास और सुरक्षा से लेकर नवाचार और तकनीक तक, मुझे पता है कि आने वाले वर्षों में अटलांटिक के दोनों तरफ ब्रिटेन-अमेरिका के विशेष संबंध समृद्ध होते रहेंगे।'
02:21 PM, 06-NOV-2024
रूस ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों से किया इनकार
अमेरिका स्थित रूसी दूतावास ने एक बयान जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखलअंदाजी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल मंगलवार को अमेरिका के कई राज्यों के मतदान केंद्रों पर बम होने की खबरें सामने आईं थी। हालांकि जांच में ये सूचना झूठी पाई गई। इसके चलते कई मतदान केंद्रों को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा था। अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि बम की झूठी धमकी ईमेल के जरिए दी गई और ये ईमेल रूस के डोमेन से भेजे गए थे।
02:02 PM, 06-NOV-2024
मिशिगन और विंस्कोंसिन में ट्रंप ने हासिल की बढ़त
डोनाल्ड ट्रंप को 267 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं और उन्हें जीत के लिए अब सिर्फ तीन इलेक्टोरल कॉलेज वोट ही चाहिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप विंस्कोंसिन और मिशिगन में बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं कमला हैरिस ने मिनेसोटा में जीत दर्ज की है।
01:55 PM, 06-NOV-2024
पीएम मोदी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई
राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत तय होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।'
01:10 PM, 06-NOV-2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के करीब पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही चुनाव में उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया। इस बीच उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि वह एलन मस्क से प्यार करते है और उनके समर्थन के लिए आभार जताते हैं। ट्रंप ने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र किया और नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद से जुड़ा किस्सा सुनाया। ट्रंप ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली।
12:55 PM, 06-NOV-2024
डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को किया संबोधित
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जबरदस्त बढ़त बनाने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न कभी नहीं देखा। ट्रंप ने कहा कि यह पल शानदार है। उन्होने कहा, "मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। सभी स्विंग स्टेट भी हमारे साथ रहे। अब मेरा हर पल अमेरिका के लिए रहेगा। हम मिलकर अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे। ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय रही। अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया।"
12:44 PM, 06-NOV-2024
तीसरे स्विंग स्टेट में भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत
डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स को डेमोक्रेट पार्टी की पकड़ से दूर रखा है। वह नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया के बाद अब पेंसिलवेनिया में भी जबरदस्त जीत हासिल कर चुके हैं। पेंसिलवेनिया की जीत मिलते ही उन्हें राज्य के सभी 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए हैं। इसी के साथ उनके इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स का आंकड़ा 266 पर आ गया, जो कि बहुमत के 270 के आंकड़े से महज 4 कम है।
12:36 PM, 06-NOV-2024
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने से 4 इलेक्टोरल वोट दूर
सीएनएन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने से महज 5 इलेक्टोरल कॉलेज वोट दूर हैं। वह अगर इन पांच वोट्स को हासिल कर लेते हैं, तो 270 के बहुमत के जादुई आंकड़े को छू लेंगे। इस बीच उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस काफी पीछे 214 इलेक्टोरल वोट पर ही सीमित रह गई हैं, जबकि ट्रंप 266 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं।
12:24 PM, 06-NOV-2024
अमेरिकी मीडिया समूह ने ट्रंप की जीत को तय बताया
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों में मतगणना जारी है। इस बीच अमेरिकी मीडिया समूह फॉक्स न्यूज ने एलान किया है कि डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। चैनल ने कहा कि ट्रंप की जीत तय है। उन्हें 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने का अनुमान है, जो कि बहुमत के 270 के आंकड़े से ज्यादा है। गौरतलब है कि अभी डोनाल्ड ट्रंप 247 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं और उन्हें जीत के लिए 23 वोट चाहिए होंगे। वहीं कमला हैरिस 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पा चुकी हैं।
12:07 PM, 06-NOV-2024
डोनाल्ड ट्रंप जीत से 23 इलेक्टोरल कॉलेज वोट दूर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप अब जीत से महज 23 इलेक्टोरल कॉलेज वोट ही दूर हैं। वहीं, कमला हैरिस न्यू हैंपशर में जीत के साथ चार इलेक्टोरल वोट हासिल करने में कामयाब रहीं। हालांकि, फिलहाल दोनों के बीच वोटों का अंतर काफी ज्यादा बना हुआ है। जहां डोनाल्ड ट्रंप 247 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पा चुके हैं, वहीं कमला हैरिस फिलहाल 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर पाई हैं।
11:54 AM, 06-NOV-2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोले शशि थरूर?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जारी मतगणना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि अमेरिका में जिस तरह से गिनती की जाती है, जैसा कि आप जानते हैं, यह एक भौतिक गणना प्रक्रिया है, वे कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू करते हैं। अमेरिका में घनी आबादी शहरी क्षेत्रों में है। कई राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में रिपब्लिकन और ट्रंप का दबदबा है। जबकि शहरों में बहुत अधिक उदार और डेमोक्रेटिक झुकाव है। इसलिए एक बार जब शहर के वोट आ जाते हैं, तस्वीर बदल जाती है। पहले से ही एसोसिएटेड प्रेस न्यूज एजेंसी, जो लगभग 15-20 मिनट पहले ट्रम्प को बहुत बड़ी बढ़त दिखा रही थी, अब इलेक्टोरल कॉलेज के वोट 220-205 दिखा रही है... इसलिए, मुझे लगता है कि हमें अंतिम गिनती होने तक इंतजार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। साथ ही 2020 में हमने जो चुनौतियां देखीं, वे भी सामने आ सकती हैं। अंतिम परिणाम आने में काफी समय लगा आने वाले कुछ दिनों में ट्रम्प 3-4 राज्यों में चुनौती दे रहे हैं। देखते हैं क्या होता है, यह बहुत ही करीबी चुनाव लग रहा है। चाहे कुछ भी हो जाए।
11:39 AM, 06-NOV-2024
रिपब्लिकन मुख्यालय के बाहर जुटे समर्थक, ट्रंप कर सकते हैं संबोधित
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच जहां कमला हैरिस ने समर्थकों को संबोधित करने से इनकार कर दिया, वहीं रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे लोगों को थोड़ी देर में संबोधित कर सकते हैं। दरअसल, चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कमला हैरिस पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।
11:19 AM, 06-NOV-2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दिशा तय करने में सबसे अहम माने जा रहे स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप ने दबदबा दिखाया है। नॉर्थ कैरोलाइना के बाद ट्रंप ने जॉर्जिया में बाजी मार ली। इसी के साथ इस राज्य के 16 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में चले गए। फिलहाल जहां डोनाल्ड ट्रंप 246 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के और करीब पहुंच गए हैं। वहीं, कमला हैरिस 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुकी हैं।
11:05 AM, 06-NOV-2024
डेमोक्रेट पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे लोग, कमला हैरिस ने नहीं किया संबोधित
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने लगे है। इनमें ट्रंप अब तक बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच नतीजों के आने के साथ ही बुधवार को डेमोक्रेट पार्टी के सैकड़ो समर्थक यहां मुख्यालय के पास जुट गए। हालांकि, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने उन्हें संबोधित नहीं किया।
10:47 AM, 06-NOV-2024
रिपब्लिकन को संसद के उच्च सदन- सीनेट में बड़ी सफलता
राष्ट्रपति चुनाव में अब तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। इस बीच पार्टी के लिए एक खुशखबरी संसद से आई है। संसद के उच्च सदन- सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत हो गया है। पार्टी ने चार साल बाद सीनेट में अपनी संख्या बहुमत के पार कर ली है। इसी के साथ अब सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं।
बताया गया है कि ओहायो से डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर शेरोड ब्राउन अपने चौथे कार्यकाल के लिए लड़ रहे थे। हालांकि, यहां उन्हें लग्जरी कार डीलर और रिपब्लिकन प्रत्याशी बर्नी मोरेनो ने शिकस्त दी। इससे पहले सीनेटर जो मेनंशिन III के रिटायरमेंट से खाली हुई सीट पर वेस्ट वर्जिनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कब्जा जमाया। इसी के साथ रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया।
10:29 AM, 06-NOV-2024
पहले स्विंग स्टेट में ट्रंप की जीत
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलाइना मे जीत हासिल की है। इसी के साथ उन्हें इस राज्य के 16 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए। फिलहाल वह 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स हासिल कर चुके हैं। अमेरिका में बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करना जरूरी है।
10:11 AM, 06-NOV-2024
न्यू मैक्सिको, ओरेगॉन, इडाहो में जीत से हैरिस ने ट्रंप को निर्णायक बढ़त से रोका
कमला हैरिस ने एक के बाद एक तीन राज्यों में जीत हासिल की है। उन्हें कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन और इडाहो के अलावा न्यू मैक्सिको और ओरेगॉन में जीत मिली है। इन पांच राज्यों पर जीत के साथ ही कमला हैरिस अब तक 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुकी हैं। उनके पास अब 19 राज्यों में बढ़त है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप अभी भी 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के साथ 270 के बहुमत के आंकड़े के ज्यादा करीब हैं। रिपब्लिकन पार्टी अब तक 28 राज्यों में आगे हो चुकी है।
09:54 AM, 06-NOV-2024
उम्मीदवारों का भाग्य तय करने वाले राज्यों में क्लीन स्वीप की ओर ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप रुझानों में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। इस बीच जहां पार्टियों के प्रति झुकाव रखने वाले अधिकतर राज्यों में कुछ खास बदलाव नहीं दिख रहा, वहीं स्विंग स्टेट्स यानी प्रत्याशियों को देखकर उनका समर्थन बदलने वाले राज्यों में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। फिलहाल रुझानों में इन राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली है।