सिटी दर्पण
चंडीगढ़, 06 नवंबरः एनएचपीसी लिमिटेड ने CSR के अंतर्गत “संत लोंगोवल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग & टेक्नालजी(SLIET), संगरूर, पंजाब मे “Smart Cycle One Bicycle Sharing System”के पहले स्टैंड का उद्घाटन किया।
एनएचपीसी लिमिटेड(एक नवरत्न कंपनी) द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोश्ल रेस्पॉन्सिबिलिटी) के अंतर्गत पंजाब के “संत लोंगोवल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग & टेक्नालजी(SLIET), संगरूर, पंजाब” को प्रदान किए गए “साइकिलवन बाईसीकल शेयरिंग सिस्टम(CycleOne Bicycle Sharing System)”के पहले स्टैंड का उद्घाटन दिनांक 04.11.2024 को किया गया।
यह उद्घाटन एनएचपीसी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक श्री डॉ. अमित कंसल द्वारा किया गयाI इस समारोह के दौरान एनएचपीसी लिमिटेड एवं “संत लोंगोवल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग & टेक्नालजी(SLIET), संगरूर, पंजाब”के वरिष्ठअधिकारी एवं अन्य गणमान्य भी उपस्थित थेI
यह “साइकिलवन बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम” एक सॉफ्टवेर एप्प संचालित स्मार्ट बाइक सिस्टम है जो कि मोबाइल एप्प के द्वारा कार्य करता है। यह परिवहन का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता हैजिससे छात्र/छात्राएँ आसानी से SLIET के विशाल परिसर में क्लासरूम, हॉस्टल तथ अन्य सुविधाओं तक समय की बचत करते हुए आ जा सकते हैं। यह छात्र/छात्राओंकी शारीरिक गतिविधि एवं एक स्वस्थ जीवन शैली को भी बढ़ावा देगा। इसके अलावा यह साइकिलें पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का तरीका हैं, जो कार्बन उत्सर्जन को कम करती हैं और परिसर के वातावरण में स्थिरता को बढ़ावा देती हैं। अतः इस सुविधाजनक औरपर्यावरणअनुकूल साधन से SLIET कैंपस को और अधिक सकारात्मक और आनंददायक बनाया जा सकेगा ।
इस सौहार्दपूर्ण एवं जनकल्याण हेतु किये गए कार्य के लिए “संत लोंगोवल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग & टेक्नालजी(SLIET), संगरूर, पंजाब” के निदेशक द्वारा एनएचपीसी लिमिटेड की सराहना की गयी एवं आभार व्यक्त किया I