चंडीगढ़, 12 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आगामी 17 अक्टूबर को प्रदेश सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और बीजेपी का उच्च नेतृत्व भी शिरकत करेगा।
मुख्यमंत्री शनिवार को जिला कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कैथल में हुए हादसे में मृतक लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग के हित के लिए कार्य किया है। धरातल पर सरकारी योजनाओं को लागू करते हुए पात्र लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार में फसे हुए है। उन्होंने हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में झूठ फैलाकर सत्ता हथियाने का काम किया है, जनता अब समझ चुकी है और लोगों का उन पर से विश्वास उठ चुका है।
इस मौके पर पूर्व शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।