चंडीगढ़, 20 दिसंबर- हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा दुखः व शोक व्यक्त किया है। उनका निधन प्रदेश की राजनीति के लिए दुखद है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में विकास एवं पंचायत, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि लंबे समय तक उन्होंने श्री ओमप्रकाश चौटाला के साथ काम किया है। वे एक नेक दिल इंसान थे। किसान मजदूर व कमेरो के हित की सदैैव आवाज उठाई और उनके लिए कार्य किए। उनमें जबरदस्त स्मरण शक्ति थी। हर छोटे-बड़े कार्यकर्त्ता को नाम से पुकारते थे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री से लेकर विपक्ष की सभी राजनीतिक पार्टीयों के नेता श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। वे वास्तव में जमीन से जुड़े हुए नेता थे।
पंचायत मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।