सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 14 जनवरीः
UGC NET Exam, NTA UGC NET New Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को स्थगित हुई परीक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी है. यूजीसी-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) दिसंबर 2024 की यह परीक्षा अब यह परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. एनटीए की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यह परीक्षा 15 जनवरी को कराई जानी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद अब नई डेटशीट जारी की गई है. काफी संख्या में परीक्षार्थी इसका इंतजार कर रहे थे. यूजीसी-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) दिसंबर 2024 की इस परीक्षा को 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल के कारण स्थगित कर दिया गया था. अब यह परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी 2025 को होगी.
15 जनवरी 2025 वाली परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित की गई थी जबकि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी. इसलिए जिन अभ्यर्थियों को 16 जनवरी वाली परीक्षा देनी हो, वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा देने पहुंचे.
UGC NET Exam Schedule: कब से कब तक होगी परीक्षा
यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 85 विषयों के लिए कराई जा रही है.यह परीक्षा ओएमआर (पेन और पेपर)मोड में आयोजित की जा रही है.परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
UGC NET Exam Paper: यूजीसी नेट में होते हैं दो पेपर
यूजीसी नेट की परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर 50 प्रश्नों का होता है, जो कुल 100 अंकों का होता है. इसमें जनरल स्किल जैसे रीजनिंग आदि के सवाल होते हैं. वहीं, दूसरा पेपर उम्मीदवार के चुने हुए विषय पर आधारित होता है, जिसमें 100 प्रश्न होते हैं और यह 200 अंकों का होता है.