प्रधानमंत्री जी ने खेलों इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेन्ट और सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश में एक नई खेल संस्कृति को विकसित किया : मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने प्रदेश में खेल और खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु अनेक अभियान प्रारम्भ किये
हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, विकास खण्ड स्तर पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर एक अच्छे स्टेडियम के निर्माण
के लिए सरकार द्वारा धनराशि के साथ जमीन उपलब्ध करायी जा रही
गोरखपुर में एक इण्टरनेशनल स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा, यहां एक शूटिंग रेंज खुली
आज स्पोर्ट्स कैरियर को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन माध्यम
प्रदेश सरकार द्वारा 500 से अधिक खिलाड़ियों को उ0प्र0 पुलिस और प्रदेश के अलग-अलग विभागों में नौकरी प्रदान की जा चुकी
लखनऊ, 03 जनवरीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज भाटी विहार कालोनी, गोरखपुर में 596 लाख रुपये की लागत से 02 एकड़ में बने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। ज्ञातव्य है कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिण्टन कोर्ट, शूटिंग रेंज, मल्टीपरपज हॉल, इण्डोर गेम्स हेतु जिम, आउटडोर गेम्स हेतु सिंथेटिक रबराइज्ड रनिंग ट्रैक, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बहुउद्देशीय हॉल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक एवं टॉयलेट ब्लॉक में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था, चहारदीवारी, स्वच्छ पेयजल की सुविधा एवं अण्डरग्राउण्ड वॉटर टैंक शामिल है।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खेलों इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेन्ट और सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश में एक नई खेल संस्कृति को विकसित किया है। विगत 10 वर्षो में देश में खेल और खेल संस्कृति ने एक नई जगह बनाई है। वहीं राज्य सरकार ने भी प्रदेश में खेल और खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु अनेक अभियान प्रारम्भ किये हैं। प्रदेश में ग्राम सभा से लेकर विधानसभा स्तर तक तथा जनपद स्तर तक की प्रतियोगिताओं के माध्यम से हर आयुवर्ग के लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। युवक मंगलदल व महिला मंगलदल के माध्यम से गांवों में भी खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। युवाओं को स्वस्थ एवं फिट रखने के लिए आज यहां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, विकास खण्ड स्तर पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर एक अच्छे स्टेडियम के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि के साथ जमीन भी उपलब्ध करायी जा रही है। गोरखपुर में एक इण्टरनेशनल स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। यहां एक शूटिंग रेंज खुल चुकी हैं। जो संस्था इसका संचालन करेगी, वह प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करेगी। अच्छे प्रशिक्षकों के माध्यम से गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को खेलों में अपने कैरियर को आगे बढ़ाने का एक अवसर प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ओलम्पिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ी को 06 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 04 करोड़ रुपये, कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 02 करोड़ रुपये की धनराशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाती है। ओलम्पिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स एवं वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रदेश के मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी भी दी जाती है। टोक्यो ओलम्पिक खेलों में मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी श्री ललित कुमार उपाध्याय को उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एस0पी0 का पद दिया गया है। इस बार ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य श्री राजकुमार पाल को भी प्रदेश सरकार डिप्टी एस0पी0 के पद पर नियुक्त करने जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा 500 से अधिक खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रदेश के अलग-अलग विभागों में नौकरी प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज स्पोर्ट्स कैरियर को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन माध्यम है। एक स्वस्थ जीवनचर्या के लिए खेल और खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। स्वस्थ जीवन के लिए परिश्रम अत्यन्त आवश्यक है। खेलकूद इसका एक बेहतरीन माध्यम है। हम सभी को कोई न कोई खेलकूद की गतिविधियों से जुड़े रहने की आवश्यकता है।
प्रदेश सरकार खेल को प्रोत्साहित करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है, जिससे हमारा युवा स्वस्थ रहे। एक फिट युवा ही एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र की आधारशिला तैयार कर सकता है तथा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर देश को नई दिशा की ओर अग्रसर करने में अपना योगदान दे सकता है। हमारा युवा खेलकूद की गतिविधियों से जुड़कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओंं का उपयोग बेहतर ढंग से कर सकता है। उसकी ऊर्जा का लाभ हमारे देश व आने वाली पीढ़ी के लिए प्राप्त हो सकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण, पी0पी0पी0 मोड पर संचालित करने वाली संस्था के साथ मिलकर इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बेहतरीन और प्रोफेशनल तरीके से संचालित करेगा और यहां के खिलाड़ियों की छोटी से छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।