महाकुम्भ-2025 ब्राण्ड प्रयागराज को ग्लोबल बनाने का बड़ा अवसर : मुख्यमंत्री
महाकुम्भ यहां के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रयागराजवासियों के लिए भी अतिथि देवो भवः का भाव प्रदर्शित
करने का बेहतरीन मंच, प्रयागराज को इसका लाभ उठाना चाहिए
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस बार अभूतपूर्व ‘दिव्य, भव्य, डिजिटल’ महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री जी के आगमन से पूर्व 10 से 12 दिसम्बर, 2024 तक पूरे प्रयागराज में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए
12 वर्ष के अन्तराल के उपरान्त इस वर्ष आयोजित होने जा रहा प्रयागराज महाकुम्भ अब तक के सभी कुम्भ पर्वों के सापेक्ष कहीं अधिक दिव्य और भव्य होगा
मानवता की यह अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पूरी दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा, विविधतापूर्ण सामाजिक
परिवेश और लोक आस्था का साक्षात्कार कराएगी
महाकुम्भ के सफल आयोजन के दृष्टिगत प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण होगा
जनप्रतिनिधिगण यहां आने वाले अधिकाधिक तीर्थयात्रियों/पर्यटकों से भेंट करने का प्रयास करें और उन्हें प्रयागराज की पौराणिकता,
ऐतिहासिकता और आधुनिक युग में प्रयाग की महत्ता से परिचित कराएं
लखनऊ, 07 दिसम्बर:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि महाकुम्भ-2025 ब्राण्ड प्रयागराज को ग्लोबल बनाने का बड़ा अवसर है। कुम्भ-2019 ने पूरी दुनिया में प्रयागराज की अच्छी छवि बनाई है। अब एक बार फिर अवसर आया है। पूरी दुनिया से लोग प्रयागराज आने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए महाकुम्भ यहां के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रयागराजवासियों के लिए भी अतिथि देवो भवः का भाव प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच है। प्रयागराज को इसका लाभ उठाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने आज जनपद प्रयागराज में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस बार अभूतपूर्व ‘दिव्य, भव्य, डिजिटल’ महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। 12 वर्ष के अन्तराल के उपरान्त इस वर्ष आयोजित होने जा रहा प्रयागराज महाकुम्भ अब तक के सभी कुम्भ पर्वों के सापेक्ष कहीं अधिक दिव्य और भव्य होगा। मानवता की यह अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पूरी दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा, विविधतापूर्ण सामाजिक परिवेश और लोक आस्था का साक्षात्कार कराएगी। महाकुम्भ के सफल आयोजन के दृष्टिगत प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण होगा। आगामी 13 दिसम्बर, 2024 को प्रधानमंत्री जी के प्रयागराज आगमन पर ऐतिहासिक अभिनन्दन होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की जनसभा में बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी होगी। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों को व्यवस्था बनाने में सहयोग करना होगा। जो लोग आएं, वह कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं, इसमें सभी लोग स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री जी के आगमन से पूर्व 10 से 12 दिसम्बर, 2024 तक पूरे प्रयागराज में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि स्वयं इसमें रुचि लेकर आमजन को सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करें।
मुख्यमंत्री जी ने महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह महाकुम्भ प्रयागराज की ब्राण्डिंग के लिए सबसे उत्तम अवसर है। जनप्रतिनिधिगण यहां आने वाले अधिकाधिक तीर्थयात्रियों/पर्यटकों से भेंट करने का प्रयास करें और उन्हें प्रयागराज की पौराणिकता, ऐतिहासिकता और आधुनिक युग में प्रयाग की महत्ता से परिचित कराएं। स्वाधीनता संग्राम में प्रयागराज की भूमिका के बारे में चर्चा करें। वर्ष 2019 के कुम्भ और फिर इस बार के भव्य, दिव्य, डिजिटल महाकुम्भ की स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था से अवगत कराएं।