प्रदेश सरकार पीड़ित परिजन के साथ खड़ी, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी
लखनऊ, 24 नवम्बर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में जनपद देवरिया के स्व0 श्री विशाल सिंह के पिता श्री विनीत सिंह व माता श्रीमती विजय लक्ष्मी और स्व0 श्री निहाल सिंह के पिता श्री विश्वजीत सिंह व माता श्रीमती गायत्री ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिजन को न्याय का भरोसा दिलाया तथा आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। दोषियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ0 रतनपाल सिंह भी उपस्थित थे।