श्रीआर.के. चौधरी,अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने दिनांक 06 सितंबर, 2024 को फरीदाबाद स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में एनएचपीसी को प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा प्राप्त करने के उपलक्ष्य में एनएचपीसी के कार्मिकों को संबोधित किया।दिनांक 30 अगस्त, 2024 को भारत सरकार द्वारा एनएचपीसी को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया है। कंपनी की लगभग पांच दशकोंकी शानदार यात्रा में यह एक विशिष्ट उपलब्धि है।श्रीआर.पी. गोयल,निदेशक (वित्त), श्री उत्तमलाल, निदेशक (कार्मिक) तथा श्री संतोष कुमार,मुख्य सतर्कता अधिकारी ने ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर श्री संजयकुमार सिंह,निदेशक (परियोजनाएं) ,एनएचपीसी तथा एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीऔर कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री आर.के. चौधरी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक,एनएचपीसीने अपने संबोधन मेंएनएचपीसी केसभी कार्मिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि एनएचपीसी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त होना बहुत गौरव की बात है। उन्होंने एनएचपीसी के पूर्व और वर्तमान सभी कर्मियों की लगन और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और कहा कि "नवरत्न का दर्जा प्राप्त होना केवल एक सम्मान ही नहीं है, बल्कि यह एनएचपीसी परिवार के प्रत्येक सदस्य की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है"।अध्यक्ष वप्रबंध निदेशक,एनएचपीसी ने लोक उद्यम विभाग और विद्युत मंत्रालय से प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन मेंउन्होंने आगे बताया कि नवरत्न कासम्मान एनएचपीसी के उत्कृष्ट प्रचालन, वित्तीय प्रदर्शन और एक जलविद्युत कंपनी से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनने के निरंतर विकास को दर्शाता है।
अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक,एनएचपीसी, श्री आर.के. चौधरी ने एनएचपीसी की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिसमें धौलीगंगा में भारत का पहला कंक्रीट फेस रॉकफिल डैम, पार्बती -II में विश्वकी सबसे लंबी इनक्लाइंड प्रेशर शाफ्ट और इंदिरा सागर में सबसे बड़ा जलाशयशामिल है। उन्होंने नवाचार और प्रचालन उत्कृष्टता के प्रति एनएचपीसी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जोकि समय से पहले परियोजनाओं को पूरा करने और उन्नत निर्माण तकनीकों में प्रदर्शित हुआ है। अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक,एनएचपीसी ने प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं नामत: 2000 मेगावाट सुबनसिरी लोअर और 800 मेगावाट पार्बती -II परियोजनाओंका कार्य पूरा करने सहित एनएचपीसी की महत्वाकांक्षी योजनाओं को रेखांकित किया और राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप पंप स्टोरेज, सौर ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन पहलों में एनएचपीसी द्वारा की जा रही पहलों का उल्लेख किया।
श्री आर.के. चौधरी ने सभी कार्मिकों से नवरत्न दर्जे की जिम्मेदारियों को अपनाने का आग्रह करते हुए निरंतर सुधार, कौशल विकास और एनएचपीसी के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम को एनएचपीसी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और यूनिटों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से देखा गया।