अगले वर्ष महाराष्ट्र और हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में होगा कार्यक्रम आयोजित
काला अंब स्थल परिसर में स्थापित होगी महाराज शिवाजी की प्रतिमा
चंडीगढ़, 14 जनवरी- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने पानीपत के काला अंब में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर शौर्य स्मारक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि अगले वर्ष इस कार्यक्रम को हरियाणा सरकार और महाराष्ट्र सरकार के संयुक्त तत्वावधान मंन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से भी आग्रह किया जाएगा। काला अंब स्थल परिसर में महाराज शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पानीपत की भूमि वीरों की भूमि है, जो वीरता और एकता का संदेश देती है। यहीं से मराठों को एकता में रहने का सूत्र मिला। मराठों ने वीरता दिखाते हुए मंदिरों,आस्था स्थलों,पूजा स्थलों को तोड़ने वाले आक्रांताओं को सबक सिखाते हुए पुन: हिन्दुस्तान में भगवे की स्थापना की। मराठे संकुचित भावना को छोड़ देव,देश और धर्म के लिए लड़े। पानीपत की भूमि मराठों,वीरों के रक्त से संचित भूमि है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो नारा दिया है, वह तभी पूरा होगा जब जात पात के भेदभाव को भूलकर सारे हिन्दुस्तानी एक होंगे।
इस मौके पर केंद्रीय आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रताप राव जाधव ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर वीरों और योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है, हम सबको उनको याद रखना जरूरी है। ताकत एकता और संकल्प में होती है। मराठों ने सिखाया कि भारत को एकजुट होकर देश की एकता और सम्मान को बनाए रखना है।