त्योहार हमारे जीवन का एक हिस्सा है, इन्हें फीका न पड़ने दें - जनस्वास्थ्य मंत्री
चण्डीगढ़, 7 अगस्त - हरियाणा सरकार में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जनसेवा को समर्पित हो प्रदेश सरकार नॉन स्टॉप हरियाणा के साथ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार देश को विश्व गुरु बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ठीक उसी अनुरूप हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के विकास को तेज गति प्रदान की जा रही है।
डा. बनवारी लाल आज बावल विधानसभा क्षेत्र में तीज उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को तीज पर्व की बधाई दी।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि त्योहारों की रौनक फीकी न हो इसके लिए सरकार भी विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन करते हुए लोगों को पारंपरिक पर्व से जोड़े हुए है जिससे कि इन त्योहारों की रौनक भी बनी रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब साढ़े 9 साल तक मुख्यमंत्री रहे श्री मनोहर लाल व मौजूदा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा पिछले दस वर्षों में प्रदेश में अनगिनत विकास के कार्य हुए हैं।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में बहुत से विकास के कार्य हुए हैं जो छोटे कार्य नहीं है बल्कि सराहनीय कार्य हैं। उन्होंने कहा कि बडी-बडी संस्थाएं इस क्षेत्र में आई हैं और उन संस्थाओं का लाभ आगे आने वाले समय में हमारे बच्चों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की पहली पीढ़ी है और शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है और ना ही कोई आगे बढ़ सकता। इसके लिए हमारे यहां ऐसी सभी संस्थाएं है जिसके लिए हमारे बच्चों को बाहर जाना पडता था और अब शिक्षा की सभी संस्थाएं बावल क्षेत्र में ही हैं। इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा और हमारा क्षेत्र उन्नति करेगा।