चंडीगढ़, 7 अगस्त- पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय के कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दूसरी बार रक्त दान शिविर का आयोजन कर एक शिविर शहीदों के नाम समर्पित किया है। “देश के गौरव के खातिर चल कुछ ऐसा काम करे दुनिया देखे इसकी शान और दुनिया वाले करें सलाम” का दिया संदेश।
रक्त दान शिविर में पंचकूला शिव कावड़ संघ व नर सेवा नारायण सेवा तथा श्री गुरु हरकिशन साहिब अस्पताल सोहाना का विशेष सहयोग रहा। लगभग 125 से अधिक यूनिट एकत्रित की गई। हरियाणा सिविल सचिवालय चालक संघ के प्रधान श्री दयान दास व सुपरवाइजर श्री रोशन लाल तथा हरियाणा सिविल सचिवालय द सिक्रेटरिएट चैलेंजर क्रिकेट एसोसिएशन के कैप्टन श्री राजेश कौशिक, पंजाब सिविल सचिवालय तथा एफसीआर चालक संघ के प्रधान व सुपरवाइजर श्री पवन कुमार ने संयुक्त पहल से शिविर का आयोजन किया गया।