डाॅ पुनीत गिरधर ने किया अधिविद्यम - सेंटर फाॅर स्किल इनहांसमेंट इन डेंटल केयर का उद्घाटन
सेंटर में कम आय वाले मरीजों को मिलेगा चैरिटेबल उपचार
चंडीगढ़, डेंटल केयर ही सेहतमंद शरीर का द्वार है। मुंह में दांतो द्वारा लिया गया आहार शरीर के हर अंग को प्रभावी बनाता है। इसलिये डेंटल केयर हैल्थ मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उनकी अनदेखी न करेें। यह भाव बुधवार को सेक्टर 18 में उद्घाटित हुये अधिविद्यम - सेंटर फाॅर स्किल इनहांसमेंट इन डेंटल केयर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा प्रकट किये। पंजाब सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एंड रिसर्च एजूकेशन के संयुक्त निदेशक और डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के रजिस्ट्रार डा पुनीत गिरधर ने इस स्किल सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र के दौरान डा गिरधर ने सेंटर की उपयोगिता की पैरवी करते हुये बताया कि डेंटल केयर में यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगी। इस सेंटर के माध्यम से न केवल डेंटल स्टूडेंट्स, भावी डेंटिस्ट, प्रेक्टिशनर्स और प्रोफेशनल उच्च कोटि की तकनीकों और दक्षता प्राप्त कर पाएंगे बल्कि डेंटल प्रोफेशन को एक नया और विकसित आयाम प्रदान कर सकेंगें।
सेंटर की डायरेक्टर डा विजेता मेहता ने इस अवसर पर बताया कि यह नोन अफोर्डिंग मरीजों को यहां उपचार चैरिटेबल आधार पर मिलेगा। सेंटर ने शहर की तीन एनजीओज के साथ गंठबंधन कर कम आय वाले मरीजों को डेंटल उपचार देने का बीड़ा उठाया है। उन्होंनें बताया कि सेंटर के ट्रेनियों को इन मरीजों पर इन-हेंड एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। उन्होंनें बताया कि यह सेंटर माईक्रोस्पिक ट्रीटमेंट की शिक्षा के लिये आधुनिक यंत्रों से लैस है जिससे की ट्रेनियों को दांतो की बारीक से बारीक रोगों को समझने में आसानी होगी। उन्होंनें बताया कि देश में डेंटल केयर के कोर्स की डिमांड बड़ी है क्योंकि विदेशों में दंातों का उपचार काफी खर्चीला होने के साथ साथ समय की मांग करता है । वहीं दूसरी और हमारे देश में अभी यह दंत चिकित्सा अभी भी किफायती है जिससे की चलते गत वर्षो से भारत डेंटल टूरिज्म के रुप विश्व भर में उभरा है। यह सेंटर डेंटल टूरिज्म को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
इस अवसर पर केरल स्थित कालीकट से विशेष रुप से आमंत्रित जाने माने एंडोडोंटिक्स डा जोस थामस ने कंपोजिट आर्टिस्टी वर्कशाप का संचालन किया जिसमें चंडीगढ़ ट्राईसिटी के लगभग 20 डेंटल स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।