बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 जनवरी से चुनाव प्रचार चल रहा था। तब से ही प्रत्याशी सुबह से शाम तक प्रचार में जुटे रहे। कहीं चुनावी सभाएं कीं तो कहीं घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने विरोधी प्रत्याशी के ऐसे प्रभावशाली कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली है, जिनका मतदाताओं पर अच्छा खासा प्रभाव है।