Thursday, May 09, 2024
BREAKING
UN Report: भारत में दुनिया से आया सर्वाधिक पैसा, 111.22 अरब डॉलर की धनराशि मिली BJP ने जारी की अपने उम्मीदवारों की 19वीं लिस्ट KL Rahul को मैदान पर ही लताड़ने लगे LSG के मालिक संजीव गोयनका, सिर झुकाकर अपमानित होते रहे कप्तान Air India Express का बड़ा एक्शन, 25 कर्मचारियों को किया बर्खास्त; सैकड़ों कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी से उड़ानें प्रभावित दैनिक राशिफल 10 मई, 2024 रूस पहली बार परमाणु बम के साथ करेगा सैन्‍य अभ्‍यास, जानें क्‍या है टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन, दहशत में नाटो आरोप: कर्नाटक में अश्लील वीडियो वाले 25000 से अधिक पेन ड्राइव बांटे गए, पूर्व CM ने जताया साजिश का संदेह Haryana Politics: अल्पमत में होने पर भी नहीं गिरेगी हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार मायावती ने आकाश आनंद को BSP नेशनल कोओर्डिनेटर पद से भी हटाया, उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस दैनिक राशिफल 09 मई, 2024

दैनिक राशिफल

दैनिक राशिफल 14 मार्च, 2024

March 13, 2024 06:42 AM

मेष

आपके व्यक्तित्व और रहन-सहन को लेकर सतर्क रहें। परिवार और कार्यक्षेत्र के बीच सन्तुलन बनाकर रखने में सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा मजबूत होगा। दूसरों पर सहज विश्वास न करें। मनोरञ्जन के संसाधनों पर धन खर्च कर सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही पारिवारिक समस्या दूर होगी।

वृषभ

धन के लेन-देन में सावधानी रखें। अपने काम की गुणवत्ता को कम न होने दें। आज वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करें। अपने लक्ष्यों के प्रति उदासीन न रहें। पेट में एसीडिटी जैसी समस्या हो सकती है। आय बढ़ने के साथ आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं।

मिथुन

अपने लक्ष्यों को लेकर एकाग्र रहेंगे। सम्पत्ति के विक्रय से आपको लाभ होगा। परोपकार की भावना आपके मन में प्रबल रहेगी। घर की साज-सज्जा और नवीनीकरण पर धन खर्च कर सकते हैं। कारोबार को लेकर बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं। सही समय पर महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर लेंगे।

कर्क

नये व्यापार को लेकर उत्साह में रहेंगे। मांगलिक आयोजनों को लेकर खरीदारी कर सकते हैं। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। सन्तान को करियर के बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों को विवाह में परिणित कर सकते हैं।

सिंह

नयी योजनाओं को क्रियान्वित करना कुछ कठिन होगा। रुका हुआ धन कठिनाई से प्राप्त होगा। बिना किसी विशेष योजना के आपको निवेश करना नहीं चाहिये। किडनी की समस्याओं से जूझ रहे रोगियों को खानपान का ध्यान रखना चाहिये। अपनी क्षमताओं को पहचाने और उसका सही उपयोग करें।

कन्या

आपकी जीवनशैली थोड़ी अव्यवस्थित हो सकती है। पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद उभर सकते हैं। पुरानी झन्झटों को लेकर आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। माता-पिता की सलाह और आशीर्वाद अवश्य लें। अपनी बातों को लेकर किसी पर भी दबाव न डालें। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करना उचित नहीं है।

 तुला

दाम्पत्य सम्बन्धों में सकारात्मकता का एहसास होगा। प्राइवेट संस्थानों में जॉब कर रहे लोगों के वेतन में वृद्धि हो सकती है। परिवार के लोगों की सेहत अच्छी रहेगी। सरकारी कार्य आसानी से हो जायेंगे।

वृश्चिक

योग्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उच्च शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। लेखन और चिन्तन में समय व्यतीत करेंगे। रिटेल कारोबारियों के लिये दिन बहुत अच्छा है। सहयोगियों से सम्बन्ध अच्छे रखने चाहिये। जॉब इन्टरव्यू में सफलता मिल सकती है।

धनु

दिन की शुरुआत थोड़ी थकाऊ रहेगी। शाम के समय आप कहीं घूमने निकल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी साख एवं विश्वसनीयता बढ़ेगी। बच्चों के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे। शेयर मार्केट में निवेश से आपको लाभ मिलेगा। आपने मन में काफी रचनात्मक विचार आयेंगे। परिजन आपकी अच्छी आदतों से खुश रहेंगे।

मकर

अपनी योजनाओं को फिलहाल गुप्त रखें। मार्केटिंग और मीडिया से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहद खास रहने वाला है। परिवार के लोग आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। किसी की भी झूठी प्रशन्सा न करें। आपके अधिकतर काम थोड़े धीमी गति से होंगे। सम्पत्ति को लेकर मामले हल हो जायेंगे।

कुम्भ

व्यापार में नये सौदे हो सकते हैं। समस्या की जड़ को आसानी से पहचान पायेंगे और उसे आसानी से दूर भी कर लेंगे। दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दें। जॉब में आपको प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं। घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा। दोपहर के बाद आपके रुके हुये कार्य गति पा लेंगे।

मीन

आपके मन में किसी घटना को लेकर डर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। मन में परोपकार की भावना रहेगी। परिजन आपकी आदतों से परेशान हो सकते हैं। ऑफिस में अप्रत्याशित काम हो सकते हैं। दैनिक दिनचर्या को सन्तुलित रखने का प्रयास करें।

Have something to say? Post your comment