मार्वल की आगामी फिल्म Fantastic Four: First Steps का ट्रेलर जारी किया गया है। यह फिल्म 1960 के दशक की रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक सेटिंग में स्थापित है, जिसमें रीड रिचर्ड्स, सू स्टॉर्म, जॉनी स्टॉर्म और बेन ग्रिम को गैलेक्टस और सिल्वर सर्फर जैसे खतरों का सामना करना पड़ता है। फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी।