2025 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स में सिमोन बाइल्स को 'स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर' और पोल वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस को 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया। बाइल्स ने पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते, जबकि डुप्लांटिस ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए और ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया।