सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 05 जनवरी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर से ग्रैप-3 हटा दिया गया है। दो दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 को लागू किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक तरफ हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है तो दूसरी तरफ वायु प्रदूषण से भी लोग परेशान हैं। लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं, ऐसे में ग्रैप-3 लगाया गया। हालांकि, अब एयर क्वालिटी में सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर से GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियां हटा ली गई हैं।
दिल्ली में रविवार सुबह 374 रहा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 374 था। वहीं, दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआई 188, गुरुग्राम का 278, गाजियाबाद का 260, ग्रेटर नोएडा का 184 और नोएडा का 242 था। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण और कोहरे के बीच दो दिन पहले ग्रैप-3 की पाबंदियां लगाई गई थीं।
ग्रैप-3 हटने से हटीं कई पाबंदियां
अब स्थिति में सुधार के बाद CAQM ने आज पूरे दिल्ली- एनसीआर से ग्रैप-3 की पाबंदियां को हटा दिया है। ग्रैप-3 को दिल्ली-एनसीआर से हटा दिया गया है। हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद ये कदम उठाया गया। ग्रैप-3 हटने से गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर से रोक हट गई है। बीएस-4 या पुराने मानकों वाले मध्यम आकार के डीजल माल ढुलाई व्हीकल (एमजीवी) पर रोक हटी। हल्के कमर्शियल वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति होगी।
दिल्ली में शीतलहर का असर
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है। रविवार को तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तेज हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं। इससे ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रात के वक्त धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता और विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा।
फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर उड़ानें भी प्रभावित हुईं हैं। उड़ानों के अलावा रेलवे सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विजिबिलिटी लगभग शून्य होने के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा।