- 15 जनपरिवाद में से 7 का मौके पर ही किया समाधान, 8 के लिए जांच कमेटी गठित कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रदेश में नए जिले तथा उपमंडल बनाने के लिए गठित कमेटी की जल्द होगी दूसरी बैठक : कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार
चंडीगढ़, 26 दिसंबर - कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में नए जिले, उपमंडल तथा तहसील बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी की दूसरी बैठक का आयोजन जल्द किया जाएगा।
श्री कृष्ण लाल पंवार वीरवार को हिसार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमेटी को कई नए जिले, उपमंडल बनाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक प्रस्ताव हांसी को जिला बनाने का भी है। कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नए जिले बनाने के लिए 20 बिंदु निर्धारित किए गए थे उन सभी पर कमेटी द्वारा चर्चा की जा चुकी है।
कैबिनेट मंत्री ने आज बैठक में रखे गए 15 जन परिवाद में से 7 का मौके पर ही समाधान किया तथा 8 के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। प्रदेश के सभी 22 जिलों में हर रोज समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें लोगों की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।