युवाओं से समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाने का किया आह्वान
चंडीगढ़, 8 दिसंबर - लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग की भलाई के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है। सरकार ने पंचायत व निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग का कोटा तय करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इससे अब प्रजापति समाज को उचित जनप्रतिनिधित्व मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह समाज हित में समय लगाकर सक्रिय भूमिका निभाने का उदाहरण पेश करें।
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा आज गुरुग्राम में आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा मानसिक रूप से मजबूत बनें। मौजूदा सरकार में हर वर्ग का स्थान है। वह यह ध्यान रखें कि बड़ा नाम और धन नहीं बल्कि जनादेश ही व्यक्ति को नेता बनाता है। उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण वह स्वयं हैं। उनके पास धन नहीं बल्कि समाज का जनादेश है।
पिछड़ा वर्ग को पूर्व में मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल ने और उनके बाद अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचायत व निकाय चुनाव में आरक्षण देकर मुख्यधारा में शामिल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर दक्ष प्रजापति महासभा को 11 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। संस्था की मांग पर गुरुग्राम में जमीन दिलाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संस्था के लिए तय मानकों को पूरा करने के बाद गुरुग्राम में भूमि दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।