सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 18 नवंबरः दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। कई जगहों पर एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है। दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद सोमवार को दिल्ली सरकार ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया। दिल्ली के साथ ही एनसीआर में आने वाले यूपी और हरियाणा के जिलों में भी स्कूलों को बंद किया गया। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी सभी क्लासेस ऑनलाइन चलाने का फैसला किया है।
दिल्ली में अब 10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के स्कूलों को भी बंद करने का फैसला किया है। ग्रैप-4 लागू होने के बाद रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य सभी क्लास के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद आखिरकार सोमवार को सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास को भी फिजिकल मोड में बंद रखने का फैसला किया। हालांकि स्कूल ऑनलाइन मोड में चल सकते हैं।
डीयू के कॉलेज भी बंद
दिल्ली के स्कूलों के साथ-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। डीयू ने सोमवार को नोटिस जारी करते हुए कहा कि डीयू के सभी कॉलेज और डिपार्टमेंट में 23 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में क्लासेस चलेंगी।
नोएडा के स्कूलों में भी छुट्टी
दिल्ली से सटे नोएडा में भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। अब तक नोएडा के स्कूलों में केवल आउटडोर एक्टिविटी बंद रखने का निर्देश था। लेकिन अब सभी स्कूलों में फिजिकल क्लासेस पर रोक लगा दी गई है। हालांकि स्कूल ऑनलाइन मोड में चलेंगे। अगले आदेश तक नोएडा के सभी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम के फैसले के बाद स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज भेजकर स्कूल बंद की सूचना दी है।
गाजियाबाद के स्कूलों को भी बंद रखने का फैसला
नोएडा के साथ ही यूपी के गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के स्कूलों को ऑफलाइन बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। डीएम गाजियाबाद ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑफलाइन बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन क्लास चलेंगी। अगले आदेश तक गाजियाबाद के स्कूल बंद ही रहेंगे।
मेरठ और हापुड़ में भी स्कूल बंद
एनसीआर में आने वाले मेरठ और हापुड़ में भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। मेरठ के डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले में अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में क्लासेस चलती रहेंगी। इसके अलावा हापुड़ में भी कोहरे और प्रदूषण की वजह से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
गुरुग्राम में 5वीं तक के स्कूल बंद
हरियाणा के गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण के बीच शिक्षा निदेशालय ने 5वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। ऐसे में मंगलवार से आगामी आदेशों तक 5वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में फिजिकल कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
फरीदाबाद में भी स्कूल बंद
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद फरीदाबाद में पांचवीं तक के स्कूलों को ऑफलाइन करने के आदेश दिए गए हैं। इनकी कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। हालांकि छठी से 12वीं तक की क्लासेज पहले की तरह ही होंगी। छात्रों को मास्क पहनकर आने के लिए बोला गया है। जिला उपायुक्त ने ये आदेश सोमवार को दिए हैं। अब अगले आदेश आने तक सभी स्कूलों में पांचवीं तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी।