अनाज मंडी एसोसिएशन रादौर ने आयोजित किया अभिनन्दन समारोह
मंडी एसोसिएशन की सभी मांगों को मंत्री ने प्रदान की स्वीकृति
चंडीगढ़, 16 नवम्बर- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम करेगी।
अनाज मंडी एसोसिएशन रादौर द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के अभिनंदन समारोह का आयोजन आज अनाज मंडी रादौर में किया गया। कृषि मंत्री के समक्ष मंडी के लोगों ने 4 मांगे रखी जिनमें अनाज मंडी में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने, सीवरेज के साथ पक्की सड़कें बनवाने, जगह सीमित होने के कारण अनाज मंडी परिसर से सब्जी मंडी को बाहर दूसरी जगह शिफ्ट कराने, मंडी में कवर्ड शेड के अलावा अन्य शेड का निर्माण करवाने और मंडी में नया शौचालय, स्नान घर इत्यादि बनवाने की मांगें रखी। कृषि मंत्री ने सभी मांगों को स्वीकृति प्रदान की।
श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि अब तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए हैं और आगे भी इसी नीति पर विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। जो विकास कार्य रह गए हैं या अधूरे पड़े हैं, उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा ताकि जनता को भरपूर लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में, हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जाएंगी तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी विशेष कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से चुनाव से पूर्व किए वादों को भी सरकार जल्द पूरा करेगी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का एक ऐसा राज्य है, जहां पर सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। किसान का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीद किया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि वे किसानों की समस्याओं से भली भांति परिचित है और उनका ध्यान विशेष रूप से किसानों की समस्याओं के समाधान की ओर रहेगा।