बिजली-पानी, रोजगार और विकास कार्यों पर दिया आश्वासन, कांग्रेस पर साधा निशाना, किसानों से फसल अवशेष जलाने से बचने की अपील
चंडीगढ़, 2 नवम्बर- रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव चमरोडी, सागडी, टोपरा खुर्द, मोडली, उन्हेडी, मारुपुर, टेही सैनियान, अकबरपुर व नाचरौन में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश का विकास तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बिना भेदभाव के प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
श्याम सिंह राणा ने सागडी गांव के सरपंच खुशबू तिवारी के निवास पर ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी सरकार गांव की सभी 15 मांगों को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि एससी चौपाल के लिए 20 लाख रुपये और 14.39 लाख रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। साथ ही गांव में अंबेडकर भवन और दो तालाब निर्माण का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि अब आपकी अपेक्षाएं पूरी करने की जिम्मेदारी हमारी है। आपने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जिताया है। अब यह हमारी बारी है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नेता सत्ता में आते ही अपनी जेबें भरने की सोचते हैं, जबकि उनकी सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है। उन्होंने वादा किया कि सभी नौकरियां मेरिट के आधार पर दी जाएंगी।
टोपरा खुर्द में सरपंच देवेंद्र गोल्डी ने मंत्री का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि वे गांव की लंबित समस्याओं को हल करेंगे। उन्होंने राक्षी नदी की सफाई का मुद्दा उठाया, जिससे बरसात के मौसम में बाढ़ का खतरा कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब भाषणों का समय समाप्त हो गया है। आपने बीजेपी को सत्ता में लाकर अपना काम किया, अब हमारी बारी है। अगले पांच वर्षों तक आपको किसी कार्य की चिंता नहीं करनी चाहिए। राशन कार्ड निलंबन, बीपीएल कॉलोनी अनुदान वितरण जैसे मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
मोढली गांव में उन्होंने लोगों से बिना झिझक अपनी समस्याएं बताने को कहा और यह विश्वास दिलाया कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील करते हुए कहा कि इससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहेगी और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी लंबित मांगों को नि:संकोच रखें। उन्होंने कहा कि हमने किसानों के कल्याण के लिए कई कार्य किए हैं और उनके हितों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है। अगले पांच वर्षों में सभी जरूरी विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।
श्याम सिंह राणा ने किसानों को पराली जलाने से बचने की सलाह दी, ताकि मिट्टी की उर्वरता बरकरार रहे और पर्यावरण को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि पराली को खेत में खपाने से फसल की पैदावार बढ जाती है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होता है।
गांव उन्हेडी के सरपंच ने कैबिनेट मंत्री के सामने अपनी मांग रखी, जिस पर मंत्री ने कहा कि गांव की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।