लोकल बस सेवा के सफल प्रयासों के बाद नागरिकों को मिलेगी इलेक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा: अनिल विज
20 सालों के बाद लोगों को मिली लोकल बस सेवा, सालाना नागरिकों की होगी करोड़ों रुपये के किराए की बचत
अब बस का सफर हुआ सस्ता, 10 रुपये से लेकर 25 रुपये तक किराए में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगें नागरिक
हरियाणा दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने पंजाब को फिर याद दिलाया एसवाईएल के पानी का हक दिलाने का विषय
चंडीगढ़, 1 नवंबर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आज अम्बाला छावनी व शहर के लाखों लोगों को 20 सालों के बाद हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर लोकल बस सेवा की सौगात दी है। इस लोकल बस सेवा के सफलता के बाद नागरिकों को इलेक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। इस इलेक्ट्रिक बस सेवा से प्रदूषण भी नहीं होगा। इस जिले के नागरिकों को चुनाव जीतने के बाद एस्केलेटर प्रोजेक्ट के बाद लोकल बस सेवा का दूसरा तोहफा दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में अम्बाला छावनी व अम्बाला शहर के लिए विभिन्न रूटों पर चलने वाली चार मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर लोकल बस सेवा का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 1 नवम्बर 1966 को पंजाब से अलग होने के बाद हरियाणा प्रदेश तरक्की की राह पर बहुत आगे निकल चुका है और अब बड़े भाई पंजाब पर तरस आने लगा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिवस पर शहर के लोगों को लोकल बस सेवा की सुविधा दी गई है। यह बसें अम्बाला शहर से बोह, बब्याल वाया लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, टांगरी बांध, बोह-बब्याल से अम्बाला शहर वाया टांगरी बांध अम्बाला छावनी व लघु सचिवालय, अम्बाला शहर से कलरहेड़ी वाया लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, तोपखाना, डिफैन्स कॉलोनी तथा कलरहेड़ी से अम्बाला शहर वाया डिफेन्स कॉलोनी, तोपखाना, छावनी व लघु सचिवालय के रूट पर यह बस सेवा शुरू कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि इन बसों के बारे में लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। इन सुझावों के बाद बस के रूटों में और सुधार लाया जाएगा। यह बस सेवा हर घंटे के बाद लोगों को मिलेगी और 10 रुपये से लेकर 25 रुपये की राशि में लोग अपना सफर तय कर पाएंगें। इससे सालाना सफर करने वाले लोगों को करोड़ों रुपये का आर्थिक फायदा भी होगा, क्योंकि इस रूट पर अब लोगों को 60 रुपये से लेकर 80 रुपये देने पड़ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन रूटों पर विदेशों की तर्ज पर बस स्टैंड व बस शैल्टर भी बनाए जाएगें। परिवहन विभाग की तरफ से जनसूई हैड में छठे नए बस स्टैण्ड का निर्माण 3 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और 22 करोड़ रुपये की लागत से अम्बाल कार्यशाला व उपकेंद्र नारायणगढ़ में नए बस स्टैण्ड का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं अम्बाला शहर बस स्टैण्ड पर 1 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से ग्राउंड लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
हरियाणा दिवस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब को फिर याद दिलाया हरियाणा को एसवाईएल के पानी का हक देने का विषय
श्री अनिल विज ने हरियाणा दिवस की पावन बेला पर पंजाब को फिर एसवाईएल के पानी का हक हरियाणा को देने के विषय को याद दिलवाते हुए कहा कि पंजाब से एक नवम्बर 1966 को हरियाणा प्रदेश अलग राज्य बना। इस प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा मिलने के समय दिल्ली से चंडीगढ़ तक सिंगल रोड होती थी, चंडीगढ़ जाने के लिए टांगरी नदी से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब हरियाणा प्रदेश विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में पंजाब की ही नहीं कई अन्य राज्यों से आगे निकल चुका है। इस प्रदेश में हर क्षेत्र में तरक्की की। आज यह प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र, डिजिटल औद्योगिक क्षेत्र, ऑटोमोबाईल सहित कई अन्य क्षेत्रों में सारे भारत से सबसे अव्वल हैं। आज सैन्टल पूल में सबसे ज्यादा अनाज हरियाणा दे रहा है। इस प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत मजबूत हुआ है। हरियाणा के हर हिस्से को हाई स्पीड एक्सप्रेस -वे के साथ जोड़ा गया हैं और किसान अपनी मेहनत और पसीने से खेतों में रिकॉर्ड तोड़ अनाज पैदा कर रहा हैं। अगर एसवाईएल के पानी का हक मिल गया होता तो यहां के किसान और अधिक पैदावार लेते तथा हर टेल तक पानी पहुंचता, जिससे चारों तरफ फसलें लहलहाती। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद अंबाला में भी दो सरकारी भवन होते थे, लेकिन विकास के मामले में अब अम्बाला जिला भी बहुत तरक्की कर चुका है। इस जिले को चारों तरफ से राष्ट्रीय राजमार्गो से जोड़ा जा चुका है।
अम्बाला से दिल्ली तक परिवहन विभाग में चला अनिल विज का जादू
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मंत्री बनने के पहले दिन के ट्रेलर को देखकर अम्बाला से लेकर दिल्ली तक परिवहन विभाग मे अनिल विज का जादू चला है। इस रूट पर सभी बस स्टैंडों को चमकाने का काम किया जा रहा है, पीने का पानी, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली पंखे लगाने के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाकर सवारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही हैं। जब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बस अड्डों पर पैसा खर्च किया है तो इसकी सुविधा लोगों को जरूर मिलनी चाहिए।
परिवहन, श्रम व उर्जा विभाग की बैठकों से पहले कैबिनेट मंत्री ने तैयार की स्क्रिप्ट
श्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन, श्रम व ऊर्जा विभाग का मंत्री बनने के बाद विभागीय अधिकारियों को केवल ट्रेलर ही दिखाया है लेकिन अभी पिक्चर दिखाना अभी बाकी हैं। इन विभागों की बैठक 5, 6 व 7 नवम्बर को रखी गई हैं। इन बैठकों में विभागीय विकास कार्यो को तेज गति से आगे ले जाने और लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई हैं। इससे पहले 4 नवम्बर को कार्यकर्ताओं व नागरिकों का धन्यवाद करने के लिए कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
जब-जब मंत्री बना उस-उस विभाग से संबंधित योजना की अंबाला को दी सौगात
कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में जब-जब जिस जिस विभाग का मंत्रालय मिला, उस उस विभाग की बड़ी योजनाओं को अंबाला में अमलीजामा पहनाने का काम किया गया। जब खेल विभाग उनके पास था, तब अम्बाला को फुटबॉल, तैराकी, ऑल वेदर जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, खेल स्टेडियम की सौगात दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मिलने के बाद अम्बाला छावनी में नागरिक अस्पताल का स्वरूप बदला गया और कैंसर अस्पताल की स्थापना की गई। इन अस्पतालों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद साईस व टेक्रोलॉजी विभाग की जिम्मेवारी मिलते ही अम्बाला में शहीदी स्मारक के पास अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का साइंस संग्रहालय बनाया गया। अब परिवहन विभाग की जिम्मेवारी मिलते ही 20 साल पहले बंद हुई लोकल बस सेवा को शुरू किया गया हैं।
एक साल तक खुद अम्बाला छावनी से अंबाला शहर तक का बस में किया सफर
कैबिनेट मंत्री ने अपने एक साल अम्बाला छावनी से अंबाला शहर में बस में किए गए सफर के अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि जब वे एसबीआई बैंक में नौकरी करते थे, तब उन्होंने एक साल छावनी से लेकर अंबाला शहर तक सफर तय किया था। इस बस सेवा को अम्बाला से छीन लिया गया था। इसके बाद यह बस सेवा कैसे व क्यों बंद हुई इस विषय पर अब ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं। इस शहर के लोगों को सडक़ दुघर्टनाओं से बचाने के लिए और निजी वाहनों के किराएं से राहत दिलवाने के लिए अब बस सेवा लोगों के लिए वरदान साबित होगी।
चुनावों के दौरान खूब चला 60 सेकंड में 60 विकास कार्य करवाने का विज्ञापन
श्री अनिल विज ने कहा कि चुनावों के दौरान उनके 60 सेकंड में 60 विकास कार्यो से सम्बधिंत विकास कार्य खूब चला। इस विज्ञापन को सुन व देखकर अम्बाला ने ही नहीं आसपास के जिलों के नागरिक भी हैरान थे। यह विज्ञापन घर-घर तक पहुंचा और लोगों के ध्यान को आकर्षित किया।
अम्बाला के विकास कार्य पहाड़े की तरह याद है नागरिकों को
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अंबाला में 10 सालों में इतने विकास कार्य किए और इन विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। इतना ही नहीं चुनावों के दौरान गांव व शहर की हर नुक्कड़ सभा के दौरान अंबाला में करवाएं गए विकास कार्यो को सबके समक्ष रखा गया। इसलिए इस जिले में करवाएं गए विकास कार्य लोगो को पहाड़े की तरह रट गए हैं।
देश की संस्कृति को समाप्त करना चाहती है दिल्ली सरकार
कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि देश में पहली बार लोग दो दिन दिवाली मना रहें हैं। इस दिवाली से पहले 500 साल के बाद श्री राम लल्ला अयोध्या में विराजे हैं, इसलिए पूरा देश इस जश्र में डूबा हुआ हैं, इस पावन पर्व पर लोग मिठाईयां बांट रहे हैं और खूब पटाखें जला रहें हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार देश की संस्कृति को समाप्त करना चाहती हैं। इस सरकार के नुमाइंदे लॉर्ड की नीतियों का अनुसरण कर रहें हैं। इन नीतियों का अनुसरण कर देश की संस्कृति व तीज त्योहारों को दिल्ली सरकार खत्म करना चाहती है लेकिन हजारों वर्ष पुरानी इस देश की संस्कृति व आस्था पर कोई प्रहार न करें। सभी अपना-अपना काम करें।