इन परियोजनाओं में सड़क, व्यावसायिक शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, निराश्रित गोवंश के लिए नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये प्रयास, स्ट्रीट वेण्डर्स के लिए वेण्डिंग जोन का निर्माण आदि कार्य सम्मिलित, यह परियोजनाएं जनपद के विकास को नई ऊँचाई प्रदान करेंगी
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, आवास की चाभी, लैपटॉप/टैबलेट तथा नियुक्ति पत्र आदि प्रदान किए
महन्त दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम का लोकार्पण, योगीराज गम्भीरनाथ जी की प्रतिमा का अनावरण किया
महराजगंज मुख्यालय पर ऑडिटोरियम निर्माण कार्य का शिलान्यास
नगर पंचायत कार्यालय, चौक बाजार का उद्घाटन किया, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की
श्री गोरखनाथ मन्दिर तथा सोनाड़ी देवी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया
प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी खास व प्राथमिक विद्यालय चौक का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने महंत अवेद्यनाथ डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर तथा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायतों को जीवन्त इकाई बनना होगा : मुख्यमंत्री
वर्तमान में प्रदेश में 42 हजार बी0सी0 सखी बैंकिंग कार्य कर रहीं
मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी खास तथा प्राथमिक विद्यालय वॉर्ड नं0 15 (छावनी) का कायाकल्प कराया गया
पहले सड़क मार्ग द्वारा महराजगंज से लखनऊ जाने में लगभग 09 से 10 घण्टे का समय लगता था, अब मात्र 05 घण्टे में ही यह दूरी तय की जा सकती
लखनऊ, 25 अक्टूबर, 2024ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विश्व की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने तथा विकास को विरासत के साथ जोड़ने हेतु देशवासियों का आह्वान किया है। हमें आत्मावलोकन की आवश्यकता है कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प में योगदान देने के लिए हमारी क्या भूमिका हो सकती है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद महराजगंज में 940 करोड़ रुपये लागत की 505 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इनमें 543 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 245 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 397 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 260 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, आवास की चाभी, लैपटॉप/टैबलेट तथा नियुक्ति पत्र आदि प्रदान किए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार समन्वय बनाकर विभिन्न विकास कार्यां को युद्धस्तर पर आगे बढ़ा रही हैं। विकास के बड़े-बड़े कार्यां में हाई-वे, एक्सप्रेस-वे, रेलवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, आई0टी0आई0, बेसिक शिक्षा के स्कूल, आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री कम्पोजिट स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, पी0एम0 श्री विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण आदि सम्मिलित हैं। प्रदेश में नये-नये उद्योग लगाकर लोगों को विकास तथा रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस जिम्मेदारी का निर्वहन केवल सरकार कर रही है। स्थानीय निकायों की समितियों, ग्राम पंचायतों तथा आम नागरिकों की इसमें क्या भूमिका हो सकती है, यह हम सबके लिए विचारणीय प्रश्न होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने आगामी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली पर्व के ठीक पूर्व महराजगंज वासियों को 940 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार प्राप्त हो रहा है। यह कार्य दीपावली तथा धनतेरस पर्व की खुशी में कई गुना वृद्धि करेगा। यह परियोजनाएं जनपद के विकास को नई ऊँचाई प्रदान करेंगी। इनमें सड़क, व्यावसायिक शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, निराश्रित गोवंश के लिए नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये प्रयास, स्ट्रीट वेण्डर्स के लिए वेण्डिंग जोन का निर्माण आदि कार्य सम्मिलित हैं।
इसमें नगर पंचायत, चौक, तथा पनियरा के अपने स्वयं के भवन के साथ ही स्थानीय निकाय से जुड़े हुए नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण सम्मिलित है। खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ाने तथा खिलाड़ियों को ओलम्पिक, एशियाड तथा कॉमनवेल्थ जैसी प्रतिस्पर्धाओं में मेडल प्राप्त करने हेतु समर्थ बनाने के लिए यहां चौक में महन्त दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम का लोकार्पण किया जा रहा है। इसमें मल्टीपरपज हॉल, फुटबॉल ग्राउण्ड आदि सुविधाएं सम्मिलित हैं।
पर्यटन विकास के माध्यम से विरासत व विकास के संगम हेतु सोनाड़ी माता मन्दिर, लेहड़ा देवी फरेन्दा पर्यटन विकास की योजना, चौक में मन्दिर के विकास की योजना सहित पौराणिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए पवित्र धर्मस्थलों के सुन्दरीकरण के कार्य भी आज के कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं। यहां बसूली मन्दिर, माँ बनौलिया माता मन्दिर, देवदह (बनरसिया कला) के पर्यटन विकास के कार्य, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल के 02 ब्लॉक तथा पुलिस व सड़क निर्माण से जुड़े अन्य कार्यों का लोकार्पण भी किया गया है। यहां महराजगंज मुख्यालय पर ऑडिटोरियम निर्माण कार्य के शिलान्यास का कार्यक्रम भी आगे बढ़ा है। स्वास्थ्य, पशुपालन तथा अग्निशमन से जुड़े हुए अनेक कार्यों को आगे बढ़ाया गया।
मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी खास तथा प्राथमिक विद्यालय वॉर्ड नं0 15 (छावनी) का कायाकल्प कराया गया। इस कार्य के लिए एयर इण्डिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि0 ने सी0एस0आर0 पहल के अन्तर्गत धनराशि उपलब्ध करायी। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के साथ-साथ नया फर्नीचर, विद्युतीकरण कार्य, लाइब्रेरी, किचेन, लंच रुम, शौचालय, खेल का मैदान, खेल सुविधाएं, सोलर सिस्टम आदि की व्यवस्था की गई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पटरी व्यावसायियों को व्यवसाय में सुगमता प्रदान करने के लिए पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत उन्हें बैंक से कम दर पर ऋण उपलब्ध कराने का कार्यक्रम भी चल रहा है। इसके अन्तर्गत आज नगर पंचायत चौक में 556 पथ विक्रेताओं को ऋण राशि की प्रथम किश्त उपलब्ध करायी गयी। यहां पर 04 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण भी हो रहा है। चौक एवं उसके आसपास के जो भी गांव नगर पंचायत में सम्मिलित हुए हैं, उनमें भी विकास के कार्य आगे बढ़ाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उन्हें चौक नगर पंचायत में योगीराज बाबा गम्भीरनाथ जी की दिव्य और भव्य प्रतिमा के लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ है। यह कार्य चौक की जनता की ओर से बाबा गम्भीरनाथ जी के प्रति श्रद्धा एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने का माध्यम बना है। उन्होंने योगीराज बाबा गम्भीरनाथ जी के स्मरण के लिए चौक नगर पंचायत की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं बाबा गम्भीरनाथ जी के अनुयायी हैं। योगीराज बाबा गम्भीरनाथ जी श्री गोरक्षनाथ मन्दिर के नाथ पंथ के अत्यन्त सिद्ध योगी थे। आज से 107 वर्ष पूर्व उन्होंने इस धरा धाम में अपनी भौतिक देह का त्याग किया था। अपने जीवन काल में चौक में उनका निरन्तर आना-जाना होता था। यहां की व्यवस्था देखकर तथा लोगों को अपना आशीर्वाद देकर वह वापस लौट जाते थे।
20 दिसम्बर, 2020 को चौक नगर पंचायत की स्थापना की गयी। पहले महराजगंज से चौक के बीच सड़क की स्थिति अत्यन्त खराब थी। अब चौक में अच्छी सड़कें बन चुकी हैं। अब चौक लखनऊ के हजरतगंज की तरह दिखायी देता है। इस विकास को बनाए रखने तथा नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए जनपद स्तर पर भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता तथा विकास के योजनाओं के संरक्षण के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नगर पंचायत भी स्मार्ट बन सकती है। सेफ सिटी की तर्ज पर सेफ नगर पंचायत का निर्माण भी किया जा सकता है।
मात्र 04 वर्षां में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लोगों को 3,704 आवास की सुविधा प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के रूप में एक कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किया गया है। कम्प्यूटर ऑपरेटर गांव के लोगों को आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्रों की उपलब्धता गांव में ही करा रहे हैं। पहले इसके लिए लोगों को तहसील तथा ब्लॉक आदि जगहों पर जाना पड़ता था। इस सुविधा को युद्धस्तर पर अभी और आगे बढ़ाना है। इसमें लोगों को सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद का सृजन भी हुआ है। गांव के एक व्यक्ति को गांव के अन्दर ही नौकरी की सुविधा प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से कहा है कि जैसे ग्राम सचिवालय कार्य कर रहा है, ऐसे ही नगर पंचायतों का सचिवालय नगर पंचायत भवन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहिए, ताकि नगर पंचायत के लोगों को आवश्यक सुविधाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर प्राप्त हो सकें। हमें इस दिशा में नये प्रयास आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांवों में सार्वजनिक शौचालय, ग्राम पंचायत या यूजर चार्ज के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था की गयी है। इसके माध्यम से भी गांवों के लोग रोजगार से जुड़े हैं। गांवों की बेटियां प्रशिक्षण प्राप्त कर बी0सी0 सखी के रूप में कार्य कर रही हैं। वर्तमान में प्रदेश में 42 हजार बी0सी0 सखी हैं, जो बैंकिंग कार्य कर रही हैं। गांव के लोगों को बी0सी0 सखी के रूप में भी रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया।
कम से कम चार्ज पर गांवों में विवाह, मुण्डन तथा भोज आदि सहित अनेक मांगलिक कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने के लिए पहले से निर्मित भवनों को कन्वेंशन सेण्टर के रूप में विकसित करने की व्यवस्था की गयी है। इसके माध्यम से लोगों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ इसका रख-रखाव करने वाले व्यक्ति के लिए निश्चित मानदेय के साथ रोजगार की व्यवस्था भी की गयी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले गांवों में कोटे की दुकानों पर केवल सरकारी राशन ही उपलब्ध होता था। अब इन दुकानों पर सरकारी राशन के साथ-साथ सामान्य उपभोक्ता के लिए आवश्यक अन्य सामानों को भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। गांव का व्यक्ति इस फेयर प्राइस शॉप की देख-रेख करेगा तथा निश्चित किराया ग्राम पंचायत में जमा करेगा। ग्राम पंचायतों में 05 रोजगार सृजित किये गये हैं। ऐसी ही व्यवस्था नगर पंचायत में करने की तैयारी करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत सरकार के लिए बोझ नहीं बननी चाहिए। बल्कि सरकार की योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने का वाहक बनने के साथ ही प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर तथा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की जीवन्त इकाई बननी चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि हम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें। वेण्डिंग जोन बनाकर स्ट्रीट वेण्डर्स की दुकानों को लगाने की व्यवस्था कर उनसे यूजर चार्ज प्राप्त किया जाना चाहिए। इससे अतिरिक्त आय प्राप्त होने के साथ-साथ सड़कों पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। स्वच्छ तथा सुन्दर जगह लोगों को देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि आपकी नगर पंचायत में भूमि की व्यवस्था है, तो वहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा सकता है। गांव तथा नगर पंचायत के ऐसे तालाब जो किसी देवस्थान से नहीं जुड़े हैं, उनमें मत्स्य पालन किया जा सकता है। इससे अतिरिक्त आय का सृजन होगा। जिन ग्राम पंचायतों की आय कम है तथा जिन्हें केन्द्र तथा राज्य सरकार से धनराशि प्राप्त होने के पश्चात विकास कार्यां के लिए धनराशि की कमी महसूस होती है। यदि वह ग्राम पंचायत अपने आय के स्रोत में वृद्धि करती है, तो प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत की अतिरिक्त आय के बराबर धनराशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगी, ताकि विकास के लिए धनराशि की कोई कमी न रहे।
ऐसी ही योजना नगर पंचायतों के लिए भी बनानी चाहिए, जिससे विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हो सके। जिससे वह आदर्श नगर पंचायत बन सके। वहां सुरक्षा के लिए सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था की जा सके। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा सके। जल जमाव न होने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके तथा अन्य जनसुविधाओं का विकास किया जा सके। यदि यह सभी कार्य किये जाते हैं, तो ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत अवश्य आत्मनिर्भर बनेंगी। इसके लिए ठोस कार्ययोजना को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले सड़क मार्ग द्वारा महराजगंज से लखनऊ जाने में लगभग 09 से 10 घण्टे का समय लगता था। अब मात्र 05 घण्टे में ही यह दूरी तय की जा सकती है। बेहतर सड़कों का निर्माण कर कनेक्टिविटी को आसान किया गया है। यह कार्य विकास की दूरगामी सोच को प्रदर्शित करता है। अच्छी सड़कें निवेश को आमंत्रित करती हैं। अच्छी सड़कां से आवागमन आसान होता है। यदि सुरक्षा का बेहतर वातावरण होगा, तो निवेश की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने चौक बाजार में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा निर्मित महन्त दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम का लोकार्पण तथा योगीराज गम्भीरनाथ जी की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही, नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन कर निरीक्षण किया और सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके पश्चात उन्होंने सभा स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉलों तथा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों का अन्नप्राशन किया। मुख्यमंत्री जी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित डेमो स्मार्ट क्लास में बच्चों से संवाद किया।
जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने श्री गोरखनाथ मन्दिर तथा सोनाड़ी देवी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने सोनाड़ी देवी मन्दिर में पर्यटन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही, प्राथमिक विद्यालय, सोनाड़ी खास का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने प्राथमिक विद्यालय चौक का निरीक्षण कर एयर इण्डिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेस प्राइवेट लि0 द्वारा सी0एस0आर0 मद में कराए गए कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी ने महंत अवेद्यनाथ डिग्री कॉलेज, चौक बाजार में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।