सिटी दर्पण
फ्लोरिडा, 09 अक्तूबरः
अमेरिका में मिल्टन तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए सुरक्षा की तैयारी जोरों पर है.
अब ये फ्लोरिडा के सारासोटा की ओर बढ़ता दिख रहा है. तूफान के मद्देनजर फ्लोरिडा में प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों को खाली करने के आदेश दिए हैं. लगभग 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.
फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डिसेंटिस लोगों को सुरक्षित निकालने का समय अब ख़त्म हो गया है. लाखों लोग पहले ही अपने घर से भाग चुके हैं. मिल्टन अब सारासोटा तक पहुंच चुका है.
इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि सदी का सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक होगा. उन्होंने तूफान से लोगों की बचाने की सरकार की कोशिश के के ख़िलाफ़ डोनाल्ड ट्रंप के कथित दुष्प्रचार की आलोचना की है.
11 लाख से ज्यादा लोग शहर छोड़कर भाग गए हैं. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार मिल्टन तूफान अभी 400 किलोमीटर दूर है. यह कभी भी फ्लोरिडा के तट से टकरा सकता है. इसे सदी का सबसे बड़ा तूफान बताया जा रहा है, क्योंकि इसकी रफ्तार 270 किलोमीटर से ज्यादा है. प्रशासन ने इसे कैटेगरी-5 में रखा है, जिसे अत्यंत खतरनाक माना जाता है. इसे कई घरों के उड़ने, कई शहरों की बिजली सप्लाई बाधित होने का खतरा है.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से तुरंत शहर को खाली करने की अपील की है. उनहोंने कहा-मिल्टन तूफान तेजी से आ रहा है. आप प्लीज अधिकारियों के निर्देश का पालन करें. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक, इसके टेम्बा के तट से टकराने की आशंका है, जहां की आबादी करीब तीस लाख है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, तूफान की वजह से भारी बारिश होगी, जिससे बाढ़ आने की आशंका है. तेज हवाएं चलेंगी. इससे समुद्र में तूफानी लहरों की चेतावनी जारी की गई है. समुद्र में 10-15 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इसमें कई घर डूब सकते हैं.
तूफान ऐसा जिसे किसी ने नहीं देखा होगा
यूएस इमरजेंसी सेवा फेमा ने कहा, तूफान मिल्टन ऐसा होगा जैसा किसी ने अब तक देखा नहीं होगा. सभी लोगों से तुरंत अपने घर खाली करने को कहा गया है. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने कहा, हमारा पहला मकसद हर किसी की जान बचाना है. किसी भी शख्स की इस तूफान में जान नहीं जानी चाहिए. क्योंकि अगर ये आ गया तो तेज हवाएं चलेंगी और घर से निकलने का मौका नहीं मिलेगा. लापरवाही करने पर हजारों लोगों की जान भी जा सकती है. फ्लोरिडा के तटीय इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोगों को बाहर कर दिया गया है. एजेंसियां सबको सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा रही हैं.
हजारों लोगों के बेघर होने का खतरा
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के लोगों ने कहा-हमें पहली बार इतना खौफ महसूस हो रहा है. हमें अपना घर छोड़ना पड़ रहा है. सबसे बड़ी चिंता सीनियर सिटीजन को लेकर है, क्योंकि इस इलाके में बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन हैं. यहां बहुत सारे लोग 1970 और 1980 के दशक में बने मोबाइल घरों में रहते हैं. यह काफी खतरनाक हैं, जो थोड़ी सी तूफानी हवा में नष्ट हो जाएंगे. तूफान की वजह से हजारों लोगों के बेघर होने का खतरा है.