हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एचसीएस (कार्यकारी शाखा) और अन्य सम्बद्घ सेवाओं के कुल 166 पदों के लिए 4 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए
चण्डीगढ़, 1 अगस्त – हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एचसीएस (कार्यकारी शाखा) और अन्य सम्बद्घ सेवाओं के कुल 166 पदों के लिए 4 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
हरियाणा लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों में एचसीएस (कार्यकारी शाखा) के 48 पद, डीएसपी के सात, ईटीओ के 11, डीएफएससी का एक, ए क्लास तहसीलदार के 18, एआरसीएस के सात, एईटीओ के 44, बीडीपीओ के 19 पद, टै्रफिक मैनेजर के दो पद, डीएफएसओ के 4 पद और एईओ के पांच पद शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन पदों की परीक्षा संचालन के अस्थाई कार्यक्रमानुसार यह प्रवेश परीक्षा अक्तूबर, 2018 में, मुख्य लिखित परीक्षा दिसम्बर, 2018 में और व्यक्तिगत परीक्षा या मौखिक परीक्षा मार्च, 2019 में संचालित की जानी सम्भावित है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा कोई भी ऑफ लाइन आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार और अधिक जानकारी और चयन मानदण्डों के बारे में आयोग की वैबसाइट http://hpsc.gov.in या www.hpsconline.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।