Monday, May 13, 2024
BREAKING
पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, 29वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट हरियाणा में नायब सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट की तैयारी, पूर्व CM मनोहर लाल ने दिए संकेत, गर्वनर ने मांगी लिस्ट चौथे चरण पर वोटिंग आज:जानिए किन-किन सीटों पर है वोटिंग देश के ज्यादातर हिस्सों में 16 तक भारी बारिश की चेतावनी; पूर्वी व दक्षिणी भारत में बिगड़ा मौसम मतगणना के समय सर्विस मतदाताओं से प्राप्त पोस्टल बैलेट की पहले होगी स्केनिंग-मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के 22 जिलों और 34 उपमंडलों में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का किया आयोजन, मुकदमों को किया निपटान सैकण्डरी नियमित एवं मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बिट्टू की सरकारी रिहायश के नॉ डयू सर्टिफिकेट के बारे स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब अंतरिम जमानत के बाद से अरविंद केजरीवाल पूरे जोश में, आज मान के साथ दिल्ली के इन इलाके में करेंगे रोड शो दिल्ली में आफत के तूफान के बाद आज भी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने जनपद आगरा में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पावन जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर धाम में सांस्कृतिक संकुल घाटों का निर्माण, पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण सहित 230 करोड़ रु0 की 11 योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया

December 26, 2021 06:12 AM
मुख्यमंत्री ने ललित कला, सांस्कृतिक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया
 
बटेश्वर धाम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी
सांस्कृतिक संकुल का शिलान्यास प्रमुख रूप से शामिल
 
मुख्यमंत्री ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी
को कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
 
बटेश्वर धाम विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है
 
वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने पर प्रत्येक विद्यालय में संस्कृत
के अध्यापकों की तत्काल तैनाती कराए जाने का निर्णय लिया
 
सरकार ने हर गरीब को संस्कृत की शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था करायी
 
पूर्ववर्ती सरकारें गरीबों का अन्न, शौचालयों, आवासों का पैसा खा जाती थीं
 
05 वर्ष तक सत्ता से दूर रहने के बावजूद 200-200 करोड़ रु0 लोगों के
घरों में मिल रहा, 05 वर्षाें तक सत्ता से दूर रहने के बावजूद इतना पैसा
मिलने का मतलब है कि जब उन्हें सत्ता मिली थी, तो खूब लूट खसोट की
 
वर्तमान केन्द्र और प्रदेश सरकार विकास की योजनाओं का लाभ हर गांव,
गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के प्रत्येक तबके को दे रही हैं
 
श्रद्धेय अटल जी द्वारा सिंचित विराट वटवृक्ष के विकास के लिए
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केन्द्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है
 
अटल जी ने अपने जीवन में लोक कल्याण और
राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित अनेक कार्य किए
 
जनपद आगरा में अटल जी नाम पर ‘अटल म्यूजियम’ की स्थापना की जाएगी
 

सिटी दर्पण ब्युरो, लखनऊ, 25 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद आगरा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पावन जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर धाम में सांस्कृतिक संकुल घाटों का निर्माण, पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण सहित 230 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण तथा ललित कला, सांस्कृतिक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। इसमें बटेश्वर धाम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल का शिलान्यास प्रमुख रूप से शामिल है। मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को प्रदेश सरकार की ओर से कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व बहुत विराट था। अटल जी द्वारा राजनीति में किए गए महत्वपूर्ण कार्य, इस विराट व्यक्तित्व के पीछे का भाव थे। अटल जी ने कहा था कि ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता‘। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को इसे अंगीकार करना चाहिए। यदि छोटी सोच होगी तो बड़ा कार्य नहीं किया जा सकता। पहले से हतोत्साहित व्यक्ति, बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बटेश्वर धाम इसलिए पावन धाम है क्योंकि यहां पर श्रद्धेय अटल जी के पूर्वज आए थे। वे यहां पर एक बहुत बड़े कर्मकाण्ड के साथ जुड़कर लोक कल्याण के लिए उन्होंने जो अनुष्ठान किया था, उसका परिणाम यह रहा कि यह क्षेत्र हम सबके लिए प्रमुख तीर्थ बन गया। श्रद्धेय अटल जी एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस तीर्थ के साथ जुड़ते हुए क्षेत्र के समग्र विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया। आज बटेश्वर धाम विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है। श्रद्धेय अटल जी ने सार्वजनिक जीवन में रहते हुए 06 दशक तक राजनीतिक मूल्यों और आदर्शों की स्थापना के लिए कार्य किया। अटल जी ने मूल्यों और सिद्धान्तों की राजनीति की थी। उन्होंने कहा था कि सिद्धान्तविहीन राजनीति मौत का फन्दा होती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने पहली बार अन्त्योदय कार्डधारकों को राशन दिलाने का कार्य प्रारम्भ कराया था। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना दी थी। हाईवे, 4-लेन, 6-लेन, 8-लेन के हो सकते हैं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कैसी होनी चाहिए, यह अटल जी ने बताया था। अटल जी 60 वर्षों की भारत की राजनीति के चमकते हुए सितारे के रूप में देश का मार्गदर्शन करते रहे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने संस्कृत विद्यालयों का पैसा कब्रिस्तान के लिए दे दिया। वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने पर प्रत्येक विद्यालय में संस्कृत के अध्यापकों की तत्काल तैनाती कराए जाने का निर्णय लिया और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां योग्यतम आचार्य रखे जाएं। इसके अलावा, संस्कृत के बच्चों को छात्रावास में रहने की व्यवस्था करायी जाए। आश्रम पद्धति से संचालित विद्यालयों में उन छात्रों के रहने और खाने की व्यवस्था दी जाए। सरकार ने हर गरीब को संस्कृत की शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था करायी। इससे किसी भी छात्र और आचार्य को भटकना नहीं पड़ेगा। पूर्ववर्ती सरकार पहले इस धनराशि को उर्दू अनुवादक के लिए प्रदान करती थी। संस्कृत के शिक्षक के बजाय उर्दू अनुवादक रखे जाते थे। ऐसे लोग रखे जाते थे, जिन्हें स्वयं उर्दू नहीं आती थी। जिन्हें उर्दू नहीं आती थी, परन्तु खानापूर्ति के लिए उन्हें रख दिया जाता था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी प्रत्येक गरीब को आवास योजना का लाभ प्रदान कर रहे हैं। अब सभी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब की आह भी लगती है और आशीर्वाद भी। गरीब द्वारा किसी भी प्रकार की कामना हमेशा फलदायी होती है। पूर्ववर्ती सरकारें गरीबों का अन्न खा जाती थीं, गरीबों को मिलने वाले शौचालयों, आवासों का पैसा खा जाते थे। गरीबों के योजनाओं का लाभ स्वयं हड़प कर जाते थे। 05 वर्ष तक सत्ता से दूर रहने के बावजूद इनकम टैक्स विभाग इनके पास जाता है, तो 200-200 करोड़ रुपये लोगों के घरों में मिल रहा है। यह पैसा कहां का है। 05 वर्षाें तक सत्ता से दूर रहने के बावजूद इतना पैसा मिलने का मतलब है कि जब उन्हें सत्ता मिली थी, तो खूब लूट खसोट की। वर्तमान केन्द्र और प्रदेश सरकार विकास की योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के प्रत्येक तबके को दे रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां का ब्राह्मण और आचार्य समुदाय सदैव पूजनीय रहा है। उनकी तपस्या और किए गए कार्यों के कारण यह क्षेत्र एक धाम बना। इस धाम का विकास करना हम सभी का दायित्व है। श्रद्धेय अटल जी द्वारा सिंचित इस विराट वटवृक्ष के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केन्द्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सुशासन दिवस है। अटल जी ने अपने जीवन में अनेक लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित कार्य किए। यह सुशासन की श्रेणी में आते हैं। आज प्रदेश के युवाओं, जिसमें संस्कृत विद्यालय के बच्चे भी सम्मिलित हैं, को स्मार्ट फोन और टैबलेट की व्यवस्था के साथ जोड़ने का कार्य किया गया है। लखनऊ में अटल जी की जयन्ती पर 60,000 नौजवानों को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए गए। यह 01 करोड़ नौजवानों को यह योजना अटल जी को समर्पित की गई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अटल जी की स्मृति में अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अटल जी के नाम पर प्रदेश की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में स्थापित की जा चुकी है। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकार्पित अटल जी की विराट मूर्ति मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर स्थापित है। प्रत्येक मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं। श्रमिकों के बच्चों तथा अनाथ बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए इन आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। अटल जी के नाम पर 44 इण्टर कॉलेज का निर्माण हो चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय में अटल सुशासन पीठ, अटल स्मृति उपवन, अटल बिहारी वाजपेयी संस्कृति पुरस्कार, डी0ए0वी0 कॉलेज कानपुर में अटल बिहारी वाजपेयी सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस, बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में भी अटल बिहारी वाजपेयी पीठ, लखनऊ में अटल राष्ट्र प्रेरणा स्थल की स्थापना की गई है। इसके अलावा, प्रदेश के सबसे बड़े स्टेडियम का नाम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम रखा गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। अटल जी की स्मृति में केन्द्र सरकार द्वारा देश में अटल भूजल योजना, अटल ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, अटल नवीनीकरण और शहरी रूपान्तरण मिशन (अमृत योजना) संचालित की जा रही हैं। अटल जी का व्यक्तित्व महान था। प्रदेश सरकार अटल जी की भावनाओं के अनुरूप इस क्षेत्र को पर्यटन विकास के लिए एक सुन्दरतम पावन धाम के रूप में विकसित करने के लिए हर प्रकार का सहयोग करेगी। यहां अटल जी नाम पर एक म्यूजियम ‘अटल म्यूजियम’ की स्थापना की जाएगी, जिसमें उनके पूर्वजों और उनके बचपन से लेकर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार की योजनाओं को जोड़ते हुए इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अटल जी के महान व्यक्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। उन पर विरोधी भी उंगली नहीं उठा सकते थे। उन्होंने सबको अपने साथ जोड़ा। देश और राष्ट्र के कल्याण के लिए जहां भी आवश्यकता पड़ती थी, अटल जी सदैव आगे बढ़कर कार्य करते थे। उसी के परिणामस्वरूप आज प्रत्येक व्यक्ति उनकी स्मृतियों को स्मरण और नमन करता है। अटल जी ने कहा था कि ‘हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय है’। अटल जी कभी भी अपने मूल्यों और सिद्धान्तों से विचलित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अटल जी की भावनाओं के अनुरूप बटेश्वर, फतेहपुर सीकरी और बाह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।
इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री चौधरी उदयभान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment

और उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

मुख्यमंत्री ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के संचालक मण्डल की 162वीं बैठक की अध्यक्षता की

मुख्यमंत्री ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के संचालक मण्डल की 162वीं बैठक की अध्यक्षता की

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद की चतुर्थ बैठक की अध्यक्षता की

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद की चतुर्थ बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री ने ब्लॉक चेन बेस्ड डिजिटल डिग्री ट्रांसमिशन का शुभारम्भ किया

प्रधानमंत्री ने ब्लॉक चेन बेस्ड डिजिटल डिग्री ट्रांसमिशन का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री ने जनपद प्रतापगढ़ में 554 करोड़ रु0 लागत की 378 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने जनपद प्रतापगढ़ में 554 करोड़ रु0 लागत की 378 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री अपने आवास पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबज़ादों एवं माता गुज़री जी की शहादत को समर्पित ‘साहिबज़ादा दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘गुरुबाणी कीर्तन’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

मुख्यमंत्री अपने आवास पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबज़ादों एवं माता गुज़री जी की शहादत को समर्पित ‘साहिबज़ादा दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘गुरुबाणी कीर्तन’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में लगभग 158 करोड़ रु0 लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में लगभग 158 करोड़ रु0 लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने जनपद कौशाम्बी में 87 करोड़ रु0 लागत की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने जनपद कौशाम्बी में 87 करोड़ रु0 लागत की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

केन्द्रीय रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केन्द्र और ब्रम्होस विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास किया

केन्द्रीय रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केन्द्र और ब्रम्होस विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए