सरकार ने लॉजिस्टिक्स, कृषि निर्यात तथा सेवा निर्यात के मुद्दों समेत सभी व्यापार सम्बन्धित मुद्दों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय व्यापार प्रोत्साहन कमेटी गठित की है
चंडीगढ़, 16 जुलाई- हरियाणा सरकार ने लॉजिस्टिक्स, कृषि निर्यात तथा सेवा निर्यात के मुद्दों समेत सभी व्यापार सम्बन्धित मुद्दों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय व्यापार प्रोत्साहन कमेटी गठित की है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, प्रधान सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, खान एवं भू-विज्ञान विभाग तथा लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग इसके सदस्य होंगे।
इसके अलावा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक इस कमेटी के संयोजक तथा विदेशी व्यापार, उत्तरी क्षेत्र, चण्डीगढ़ के महानिदेशक सह-संयोजक होंगे। कमेटी की बैठक तिमाही होगी।