केन्द्रीयकृत ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के दूसरे दौर में जिन विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला है या जो विद्यार्थी समय पर आवेदन नहीं कर सके थे, उन्हें अब फिजिकल काउंसलिंग के आधार पर दाखिला दिया जाएगा
चंडीगढ़, 15 जुलाई – हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित केन्द्रीयकृत ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के दूसरे दौर में जिन विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला है या जो विद्यार्थी समय पर आवेदन नहीं कर सके थे, उन्हें अब फिजिकल काउंसलिंग के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे विद्यार्थी फाइनल काउंसलिंग में भाग ले सकते हंै और 16 जुलाई, 2018 से सम्बन्धित विद्यालयों में शेष सीटों पर दाखिले के लिए फिजिकल उपस्थिति के आधार पर दाखिला ले सकते है।