एनएचएम के तहत 971.76 लाख की अतिरिक्त राशि स्वीकृतः विपिन सिंह परमार
‘आशा’ प्रोत्साहन पर व्यय किए जाएंगे 952 लाख
18th July 2018: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यक्रम कार्यान्वयन के लिये वर्तमान वित्त वर्ष में कुल 503.74 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जो वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान 235.38 करोड़ रुपये के मुकावले 268.36 करोड़ रुपये अधिक है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री श्री विपिन सिंह परमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में ‘आशा’ गतिविधियों के लिये 951.60 लाख रुपये तथा माईक्रोबायोलॉजिस्ट की तैनाती के लिये 24 लाख रुपये की प्रस्तावित राशि स्वीकृति हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी थी, जिसमें से लगभग 100 फीसदी राशि यानी 971.76 लाख रुपये की मंजूरी राज्य सरकार को प्राप्त हुई है।
श्री परमार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की गई इस राशि के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार प्रकट किया है। उन्होंने इस दिशा में विशेष प्रयासों के लिये तथा स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का भी धन्यवाद किया है।